राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:36 IST2021-04-02T22:36:35+5:302021-04-02T22:36:35+5:30

Loo warning in many areas of Rajasthan | राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

जयपुर, दो अप्रैल मौसम विभाग ने राजस्थान के आगामी 48 घंटे में राज्य के अनेक हिस्सों में गर्म हवाएं यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढोत्तरी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को राज्य के कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व जालौर सहित अनेक जिलों में कहीं कहीं उष्ण लहर या लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे है और आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभाावना है।

उन्होंने कहा कि पांच और छह अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरु जिलों में प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बीकानेर संभाग में धूल भरी तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की चलने की सम्भावना है।

वहीं छह अप्रैल को जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने व मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Loo warning in many areas of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे