लाइव न्यूज़ :

बीजेपी पर भड़कीं राबड़ी देवी, पीएम मोदी को बताया 'जल्लाद'

By स्वाति सिंह | Updated: May 8, 2019 12:51 IST

राबड़ी देवी ने यह बयान जेडीयू नेता संजय सिंह के जवाब में दिया है। दरअसल, मंगलवार (7 मई) को जेडीयू नेता संजय सिंह ने मीसा भारती की तुलना सूपर्णखा से कर दी। उन्होंने कहा था कि लालू के परिवार में मीसा का रोल सूपर्णखा जैसी है वो सिर्फ भाइयों को लड़ाने का काम करती हैं।'

Open in App
ठळक मुद्देमंगलवार को प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार की पार्टी को डायनासोर बताया था।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां चरम पर है। इसके साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी परवान पर चढ़ा है। राजद नेता और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बुधवार को बीजेपी पर विवादित टिपण्णी की। राबड़ी देवी ने कहा 'उन्होंने (प्रियंका गांधी) दुर्योधन बोल के गलत किया हो, उनको दूसरी भाषा बोलनी चाहिए, वो सब तो जल्लाद हैं, जल्लाद, जो जज को और पत्रकार को मरवा देते हैं, उठवा लेते हैं। ऐसे आदमी का मन और विचार कैसे होगा, खूंखार होगा।'

राबड़ी देवी ने यह बयान जेडीयू नेता संजय सिंह के जवाब में दिया है। दरअसल, मंगलवार (7 मई) को जेडीयू नेता संजय सिंह ने मीसा भारती की तुलना सूपर्णखा से कर दी। उन्होंने कहा था कि लालू के परिवार में मीसा का रोल सूपर्णखा जैसी है वो सिर्फ भाइयों को लड़ाने का काम करती हैं।'

प्रियंका गांधी ने दुर्योधन से की थी पीएम मोदी तुलना

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरियाणा के अंबाला में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी दुर्योधन की तरह हैं। लेकिन पीएम मोदी को ये नहीं पता कि दुर्योधन का भी घमंड खत्म हो गया था और एक दिन पीएम मोदी का भी खत्म हो जाएगा। 

प्रियंका गांधी ने कहा, चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी भी ये नहीं कहते कि उन्होंने जनता से किया वादा पूरा किया है या नहीं। कभी शब्दों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद हुए सदस्यों के नाम पर वोट मांगते हैं।

राजीव गांधी पर पीएम मोदी द्वारा किए गए विवादित टिप्पणी पर  प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए राजीव गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी कांग्रेस के राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था, गाजे बाजे के साथ मिस्टर क्लीन-मिस्टर क्लीन चला था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया था।

प्रियंका गांधी ने रैली में रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुनाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि इनकी सरकार बस जुमलेबाजी की है। ये सिर्फ बड़े-बडे़ वादें कर सकते हैं लेकिन कोई काम नहीं करते। जमीनी हकीकत ये है कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावबिहार लोकसभा चुनाव 2019राबड़ी देवीजेडीयूप्रियंका गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतजदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, 4 दिसंबर को हो सकता है औपचारिक ऐलान

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की