मायावती का आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नया दांव, कहा- 'डूब रही है मोदी की नैया, RSS छोड़ चुका है साथ'

By स्वाति सिंह | Published: May 14, 2019 11:11 AM2019-05-14T11:11:05+5:302019-05-14T11:11:59+5:30

पीएम मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने लिखा 'पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है। 

loksabha elections 2019: PM Modi's government is losing, RSS has stopped supporting them says mayawati | मायावती का आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नया दांव, कहा- 'डूब रही है मोदी की नैया, RSS छोड़ चुका है साथ'

मायावती ने कहा 'जनता ने ऐसे बहरुपियों से बहुत धोखा खा लिया है अब आगे धोखा खाने वाली नहीं।'

Highlightsमायावती ने विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के ढंग की भी आलोचना की। उन्होंने लिखा 'रोडशो व जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। मायावती ने लिखा कि आरएसएस ने अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ दिया है। 

मायावती ने लिखा 'पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे हैं।'

उन्होंने आगे लिखा 'जनता को वरगलाने के लिए देश ने अबतक कई नेताओं को सेवक, मुख्यसेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के रूप में देखा है। अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए। जनता ने ऐसे बहरुपियों से बहुत धोखा खा लिया है अब आगे धोखा खाने वाली नहीं। ऐसा साफ लगता है।'

इसके साथ ही मायावती ने विपक्षी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के ढंग की भी आलोचना की। उन्होंने लिखा 'रोडशो व जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है जिसपर भारी खर्चा किया जाता है। आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिये और यदि किसी पार्टी द्वारा उम्मीद्वार के समर्थन में रोडशो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी के खर्च में शामिल किया जाना चाहिये।'

उन्होंने लिखा 'किसी भी उम्मीदवार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव प्रचार पर बैन लगाने के दौरान यदि वह आम स्थान पर मन्दिरों आदि में जाकर पूजा-पाठ आदि करता है व उसे मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है तो उस पर भी रोक लगनी चाहिये। आयोग इसपर भी कुछ कदम जरूर उठाए।'

Web Title: loksabha elections 2019: PM Modi's government is losing, RSS has stopped supporting them says mayawati