बजट में लोकपाल को करीब 40 करोड़ रुपये मिले

By भाषा | Updated: February 1, 2021 14:28 IST2021-02-01T14:28:47+5:302021-02-01T14:28:47+5:30

Lokpal got around Rs 40 crore in the budget | बजट में लोकपाल को करीब 40 करोड़ रुपये मिले

बजट में लोकपाल को करीब 40 करोड़ रुपये मिले

नयी दिल्ली, एक फरवरी लोकपाल को वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में करीब 40 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है ताकि उसके निर्माण संबंधी व्यय को पूरा किया जा सके।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को प्रस्तुत आम बजट के अनुसार मार्च में समाप्त हो रहे मौजूदा वित्त वर्ष के लिए लोकपाल को 74.4 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था जिसे अब कम करके 29.67 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है।

वहीं आगामी वित्त वर्ष के लिए लोकपाल के वास्ते कुल 39.67 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

बजट के अनुसार यह प्रावधान लोकपाल के लिए निर्माण संबंधी खर्च के लिहाज से किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 मार्च, 2019 को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल प्रमुख के रूप में पद की शपथ दिलाई थी।

न्यायमूर्ति घोष ने उसी वर्ष 27 मार्च को लोकपाल के आठ सदस्यों को शपथ दिलाई थी।

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को 2021-22 के लिए 38.67 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। एजेंसी के लिए मौजूदा वित्त वर्ष का संशोधित आवंटन 33.96 करोड़ रुपये है। यह प्रावधान आयोग के सचिवालय के खर्च के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lokpal got around Rs 40 crore in the budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे