लोकसभा चुनाव: बलिया में बना नरेंद्र मोदी मंदिर, महिला समर्थक ने प्रधानमंत्री के लिए रखा नौ दिन का व्रत
By भाषा | Updated: April 13, 2019 19:02 IST2019-04-13T18:37:20+5:302019-04-13T19:02:47+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर सकते हैं। कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने अभी तक वाराणसी सीट से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

यूपी के बलिया जिले के एक गाँव के ग्रामीणों ने योगी आदित्यनाथ सरकार से गाँव का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने की माँग की है।
बलिया :उप्र:, 13 अप्रैल: नवरात्रि के मौके पर देश भर में जहां श्रद्धालु उपवास,पूजन-अर्चन एवं हवन कर रहे हैं, वहीं यहां बांसडीह नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थक उनकी सत्ता में वापसी के लिए उनकी तस्वीर रखकर पूजा और व्रत कर रहे हैं।
मोदी के कुछ समर्थक बलिया जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर बांसडीह स्थित इस मंदिर में मोदी की तस्वीर लगाकर उनको पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए नौ दिन का व्रत रखकर मंदिर में पूजन-अर्चन कर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने योगी सरकार से बांसडीह नगर पंचायत का नाम मोदी नगर पंचायत रखने की मांग भी की है । यह मंदिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है ।
मोदी भक्त और भाजपा समर्थक प्रतुल ओझा ने यहां आये पत्रकारों को बताया कि मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये वह प्रार्थना कर रहे हैं ।
मंदिर में मोदी की तस्वीर रखकर पूजन अर्चन को उचित ठहराते हुए वह कहते हैं, ''मोदी जी में वह भगवान देखते हैं ।''
स्थानीय निवासी रमावती देवी ने बताया कि उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार के लिये पिछले नौ दिन से व्रत भी रखा हुआ है ।
पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से कर सकते हैं नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में एक रोडशो भी कर सकते हैं। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए भी जा सकते हैं।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। पीएम मोदी ने पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।