लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा, पोस्ट कर लिखा- मुझे चुनावी दायित्व से करें मुक्त...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 2, 2024 15:27 IST

Lok Sabha Elections: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा ने कहा कि मैंने अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है। 

Open in App
ठळक मुद्देगृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व को मेरी हार्दिक कृतज्ञता। क्रिकेट संबंधी अपनी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 कुछ दिन के बाद होने वाला है। इस बीच चर्चा है कि जल्द ही भाजपा सीट की घोषणा कर सकती है। भाजपा के दो सांसद गौतम गंभीर और पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वह अपना पूरा ध्यान भारत तथा पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित करना चाहते हैं। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से ‘‘प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों’’ से उन्हें मुक्त करने का ‘अनुरोध’ किया है ताकि वह अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित कर सकें।

उन्होंने कहा,‘‘ यकीनन मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।’’ भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व ने कई अवसर दिए। सभी का हृदय से आभार। जय हिन्द।’’

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह क्रिकेट संबंधी अपनी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें। पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। जय हिंद।’’

गंभीर ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब भाजपा में ऐसी अटकलें हैं कि आगामी आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उनके स्थान पर किसी और को टिकट दिया जा सकता है। भाजपा ने अभी दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पूर्वी दिल्ली सीट के लिए भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, महासचिव हर्ष मल्होत्रा और प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल समेत कई लोगों को संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है। गंभीर के करीबी लोगों के अनुसार, वह इस बार भी पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे।

हालांकि, उनके द्वारा अचानक लिए गए फैसले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों ने दावा किया कि गंभीर ने बृहस्पतिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात की थी और शनिवार को सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट इस बैठक का नतीजा हो सकता है। इस कदम से कुछ घंटे पहले गंभीर ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने में अपने योगदान के रूप में भाजपा को अपने चंदे की रसीद की तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और सभी से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया था।

इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने गंभीर को ऐसा नेता बताया जो राजनीति के प्रति ‘‘गंभीर’’ नहीं है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘वह वास्तव में कभी पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय नहीं हुए। ज्यादातर वक्त, वह पार्टी के कार्यक्रमों, बैठकों और महत्वपूर्ण समारोहों से नदारद रहे तथा इसलिए ऐसा लगता है कि क्रिकेट अब भी उनकी प्राथमिकता है।’’

उन्होंने दावा किया कि गंभीर का कई मुद्दों को लेकर गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी से भी विवाद रहा है और इसके साथ ही गंभीर के अपने निर्वाचन क्षेत्र के नेताओं के साथ संबंध मधुर नहीं रहे। सांसद के रूप में गंभीर ने गरीबों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करने के लिए एक सामुदायिक रसोई चलाने, पुस्तकालय खोलने और गाजीपुर कचरे के ढेर को हटाने पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी पहलों को जोरदार ढंग से आगे बढ़ाया। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2020 के विधानसभा चुनाव और 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी को सबसे अच्छे परिणाम मिले थे।

जिसका श्रेय भी गंभीर को दिया जाता है। भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आठ सीट पर जीत दर्ज की थी जिनमें से तीन गांधी नगर, विश्वास नगर और लक्ष्मी नगर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं। पार्टी ने नगर निगम चुनाव में भी इस क्षेत्र में 36 में से 21 वार्ड में जीत दर्ज की थी। यह सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024जयंत सिन्हाझारखंडगौतम गंभीरBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की