लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "आपका हर वोट अमेठी के विकास को नई दिशा देगा", स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वोट डालने की अपील की

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 20, 2024 10:56 IST

भाजपा सांसद और अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान में अपना वोट डाला और अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Open in App
ठळक मुद्देस्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान में अमेठी में अपना वोट डाला आज मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट डाला हैईरानी ने कहा कि मैं लोगों से वोट डालने की अपील करती हूं

अमेठी: भाजपा सांसद और अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान में अपना वोट डाला और अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ईरानी ने कहा, "आज यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट डाला है। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करती हूं। यह हमारे देश के भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।"

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और उनकी पार्टी का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा, "आपका हर वोट अमेठी के विकास को नई दिशा देगा और अमेठी की जनता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों को नई गति देगा। स्थानीय स्तर पर मजबूत कानून व्यवस्था के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।"

साल 2019 में अमेठी में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी का मुकाबला गांधी परिवार के वफादार केएल शर्मा से है। राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस नेता और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि लोग जो उनके मन में है उसी के अनुसार वोट करेंगे।

केएल शर्मा ने कहा, "लोगों के मन में जो भी होगा, वे उसी के अनुसार वोट करेंगे। जब लोग लड़ना शुरू करते हैं, तो आप झूठे वादे करके उन्हें गुमराह नहीं कर सकते। उन्हें मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और बुनियादी ढांचे के बारे में बात करने की ज़रूरत है। हमने सकारात्मक रूप से चुनाव लड़ा है। राहुल गांधी ने मुझे रायबरेली के समान परिणाम का आश्वासन दिया है और इससे मुझे विश्वास मिला है।”

अमेठी सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज और अमेठी शामिल हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, समापन समय तक लाइन में लगे लोगों को अभी भी मतदान करने की अनुमति है।

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 49 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया। पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले होंगे। राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, ​​राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में हैं।

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अमेठीस्मृति ईरानीSmriti Iraniकांग्रेसराहुल गांधीRahul Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया