Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान के बीच बिहार में राजद ने जदयू पर बूथ लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, एनडीए ने मुंगेर संसदीय सीट से जदयू के मौजूदा सांसद ललन सिंह को अपना साझा उम्मीदवार बनाया है। ललन सिंह का सीधा मुकाबला राजद उम्मीदवार कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी से है।
दोपहर बाद राजद ने आरोप लगाया कि जदयू के लोगों ने कई बूथों को कब्जा कर लिया और वाजिब मतदाताओं को वोट नहीं देने दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में जगदानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मोकामा विधानसभा के बूथ संख्या 200, 201, 202, 205, 207, 208, 209, 210, 211, 212, 213, 219, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 229, 232, 233, 234, 235, 236, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 236, 237, 238, 265, 266, 349, 392, बड़हरिया नगर परिषद के सभी 29 बूथों पर एवं सूर्यगढ़ा के 157, 179 को कब्जा कर लिया गया है।
राजद ने आरोप लगाया है कि इन बूथों को जदयू के समर्थकों द्वारा कब्जा कर गरीब कमजोर लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया। साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत करने पर जिला प्रशासन द्वारा भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की गई। राजद ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे मतदान से वंचित लोग शांतिपूर्ण तरिके से मतदान कर सके।