लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में स्थानीय मुद्दे को लेकर गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन जुटा मनुहार में, नौ बजे तक पड़ा 13.36 फीसदी वोट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 19, 2024 11:12 IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगभग 18.31 लाख मतदाता चुनावी मैदान में ताल ठोंकर रहे 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम 7 बजे तक ईवीएम में कैद कर देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपीलीभीत में लगभग 18.31 लाख मतदाता 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैंपीलीभीत में 9.78 लाख से अधिक पुरुष और आठ लाख से अधिक महिलाएं अपना मत डाल रही हैंपीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र में दो गांव के ग्रामीणों ने अपने मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की सुहर 7 बजे से पीलीभीत सहित सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (सुरक्षित सीट), मोरादाबाद और रामपुर में मतदान हो रहा है। पीलीभीत में लगभग 18.31 लाख मतदाता चुनावी मैदान में ताल ठोंकर रहे 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम 7 बजे तक ईवीएम में कैद कर देंगे।

जिला प्रशासन ने मतदान के सुतारू रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 1521 बूथ बनाए हैं। जिन पर पीलीभीत के 9.78 लाख से अधिक पुरुष और आठ लाख से अधिक महिला मतदाताएं अपना मत डालेंगे।

इस बीच खबर आ रही है कि पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र में दो ऐसा गांव हैं, जिनमें रहने वाले लोगों ने स्थानीय मुद्दे को लेकर मतदान के बहिष्कार का फैसला किया है। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये। आनन-फानन में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और ग्रामीणों का मान-मन्नौवल करके मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीलीभीत में बक्शपुर गांव के निवासियों ने एक स्थानीय मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया। मौके पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये हैं और ग्रामीणों को मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार नहीं करने के लिए मना रहे हैं।

इसके अलावा खबर मिल रही है कि बीसलपुर के गांव पुरैना में मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है, जिसके कारण सुबह साढ़े 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था। मतदान बहिष्कार की सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह मौके पर पहुंत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वो खुद गांव में जा रहे हैं और ग्रामीणों को समझाकर वोट डलवाने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने अपने गांव के सामने देवहा नदी पर पुल न बनवाए जाने से नाराज होकर मतदान बहिष्कार की घोषणा की है।

पीलीभीत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार सुबह नौ बजे तक 13.36 फीसदी मतदान हुआ था। अगर विधानसभावार बात करें तो पीलीभीत में 13.08 फीसदी, बरखेड़ा में 14.15 फीसदी, पुरनपुर में 15.36 फीसदी, बीसलपुर में 12.47 फीसदी और बहेड़ी में 11.74 फीसदी मतदान हुआ है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पीलीभीतजितिन प्रसादभगवत सरन गंगवारBJPसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की