Lok Sabha Elections 2024: शिरडी या सोलापुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अठावले, भाजपा नेतृत्व से चर्चा के बाद फैसला लूंगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2024 18:51 IST2024-02-17T18:50:28+5:302024-02-17T18:51:36+5:30
Lok Sabha Elections 2024: मैं लोकसभा में आना चाहता हूं। मैं इस बारे में (भाजपा अध्यक्ष) जेपी नड्डा, (गृहमंत्री)अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करूंगा और फैसला करूंगा।

file photo
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र के शिरडी या सोलापुर सीट से लड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस पर अंतिम निर्णय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व से चर्चा के बाद लिया जाएगा। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है। मैं शिरडी या सोलापुर से चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं। मैं लोकसभा में आना चाहता हूं। मैं इस बारे में (भाजपा अध्यक्ष) जेपी नड्डा, (गृहमंत्री)अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करूंगा और फैसला करूंगा।’’
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘शुरुआत में एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था क्योंकि उनकी आबादी 15 प्रतिशत थी। एसटी (अनुसूचित जनजाति) को 7.5 फीसदी आरक्षण दिया गया क्योंकि आदिवासी आबादी 7.5 प्रतिशत थी लेकिन अब इनकी कुल आबादी करीब 25 प्रतिशत है।’’
राज्यसभा सदस्य अठावले ने कहा, ‘‘इसलिए एससी और एसटी को 2.5 फीसदी आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए, ये कई लोगों की मांग है। यह मेरी पार्टी की भी मांग है।’’ उन्होंने देश में जाति आधारित गणना की भी अपनी मांग दोहराई ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी मांग का उद्देश्य जातिवाद को बढ़ावा देना नहीं है।