लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है, बालासाहेब को धोखा दिया है', एकनाथ शिंदे ने खुद को 'गद्दार' कहे जाने पर किया पलटवार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 10, 2024 12:46 IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें 'गद्दार' कहे जाने पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे खुद वैसे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देएकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें 'गद्दार' कहे जाने पर तीखा पलटवार कियाशिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद वैसे हैं, उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दियाउद्धव ठाकरे ने अपने पिता की विचारधारा को बेच दिया, उन्होंने पाप किया, जनता सबक सिखाएगी

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते गुरुवार को उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें 'गद्दार' कहे जाने पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे खुद वैसे हैं, उन्होंने महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात किया और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "मेरे लिए इस्तेमाल किए गए 'गद्दार' शब्द उन पर लागू होते हैं। साल 2019 में उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया। उन्होंने अपने पिता की विचारधारा को बेच दिया। उन्होंने पाप किया और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।"

सीएम शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया पर बेहद आक्रमक हमला करते हुए कहा, "उन्होंने अपने दोस्त और महाराष्ट्र के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को धोखा दिया है।"

इतना ही नहीं शिंदे ने अपने हमले में ठाकरे पर लालची होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कुर्सी की लालच के कारण उन्होंने समान विचारधारा वाले पुराने सहयोगी (भाजपा) को छोड़ दिया और कांग्रेस के अलावा शरद पवार की एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

उन्होंने कहा, "जब हमने एक साथ चुनाव लड़ा तो शिवसेना और भाजपा की विचारधारा एक ही थी। लोगों का मानना ​​था कि गठबंधन सरकार होगी और इसीलिए उन्होंने वोट दिया। लेकिन सीएम पद के लालच में वे कांग्रेस और शरद पवार के साथ भाजपा को छोड़कर आगे बढ़ गए। क्या यह विश्वासघात नहीं है। हालांकि मैं उस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, जैसा वो कर रहे हैं क्योंकि बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे ने मुझे यह नहीं सिखाया है।''

शिंदे की यह प्रतिक्रिया शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा उन्हें लेकर हमले के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को अपने माथे पर 'मेरे पिता गद्दार हैं' लिखाना चाहिए।

घाटकोपर में एक रैली को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा, "एक हिंदी फिल्म थी, जिसमें बेटे के हाथ पर लिखा था 'मेरा बाप चोर है'। इसी तरह श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखना चाहिए कि 'मेरा बाप गद्दार है'।”

इसे एक महिला सांसद की ओर से आया बेहद अनुचित बयान बताते हुए संजय निरुपम ने दावा किया कि यह उद्धव ठाकरे ही थे, जिन्होंने महाविकास अघाडी सहयोगियों कांग्रेस और अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ अक्टूबर 2019 में मिलकर भाजपा को धोखा दिया और बाद में 'महा गद्दार' बन गए।

निरुपम ने कहा, "अगर वह वास्तव में उनके बयान पर विश्वास करती हैं, तो आदित्य ठाकरे के माथे पर 'मेरा बाप महा-गद्दार है' लिखना चाहिए। उनके पिता ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया था, जिसका उन्होंने जीवन भर विरोध किया था।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव २०२४एकनाथ शिंदेउद्धव ठाकरेShiv Sena MLAमहाराष्ट्रकांग्रेसCongressNCP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील