लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "ये भाजपा का फैलाया अफवाह है, वो हार के डर से खौफ में हैं", यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 10, 2024 08:09 IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा में शामिल होने के अटकलों को खारिज करते हुए कि भाजपा की ओर से ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा में शामिल होने के अटकलों को किया खारिज अजय राय ने कहा कि भाजपा ऐसी अफवाह उड़ा रही है क्योंकि वो हार के कारण खौफ में हैं उन्होंने कहा कि भाजपा वाले ऐसा तभी करते हैं, जब वे अपनी हार से चिंतित होते हैं

मथुरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के अटकलों को खारिज करते हुए कि भाजपा की ओर से ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है औऱ वह ऐसे दावे तभी करते हैं, जब उनमें हार का खौफ होता है और वो उसे लेकर बेहद चिंतित हैं।

यूपी कांग्रेस चीफ ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनावों में वाराणसी से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि भाजपा में उन लोगों को इन दिनों पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है , जिसके कारण वो ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। भाजपा वाले ऐसा तभी करते हैं, जब वे अपनी हार से चिंतित होते हैं।"

कांग्रेस के राज्य प्रमुख ने कहा, "भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो लगातार विपक्षी नेताओं को चुनती है और उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि के साथ-साथ प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और हमेशा रहेंगे।”

उन्होंने लोकसभा चुनाव में विपक्षी गुट-भारत-की जीत और राज्य से सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बाहर करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, "आज हमने भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा का दौरा किया और मैंने प्रार्थना की कि भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन को औऱ जनसमर्थन मिले और लोग अधिक से अधिक इकट्ठा हों। इससे लोकसभा चुनाव में मजबूती आएगी। हम भगवान शिव के भक्त हैं और उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाया जाए।''

इससे पहले दिन में अजय राय ने कहा कि देश को जिन 'चुनौतियों' का सामना करना पड़ा है और अगर विपक्षी गठबंधन चुना जाता है तो केंद्र में एक 'ईमानदार' सरकार का वादा करेंगे।

अजय राय ने दिन में मथुरा में आयोजित एक रैली में कहा, "मुझे उम्मीद है कि देश को उन लोगों से छुटकारा मिल जाएगा, जो देश और इसके लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमारे युवाओं को बेरोजगारी में धकेल रहे हैं, मध्यमवर्गीय परिवार बेतहाशा मुद्रास्फीति से जूझ रहा है। भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, किसान परेशान हैं और मजदूरों और महिलाओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूं कि यह सरकार जाएगी और एक स्वच्छ और ईमानदार इंडिया गठबंधन सत्ता में आयेगी।''

मालूम हो कि देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। लगभग 97 करोड़ मतदाता 2024 के आम चुनाव में वोट डालने के पात्र हैं। वोटों की गिनती 4 जून को निर्धारित की गई है। सबसे अधिक आबादी वाला राज्य, उत्तर प्रदेश से लोकसभा के सबसे अधिक 80 सांसद आते है, जहां सभी सात चरणों में मतदान होगा।

प्राचीन तीर्थ नगरी वाराणसी में 7वें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। 23 मार्च को, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को मैदान में उतारा गया। अजय राय ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी को चुनौती दी, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४कांग्रेसBJPनरेंद्र मोदीवाराणसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट