लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस में तूफान आ गया, जब मैंने कहा अर्बन नक्सलियों ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है", पीएम मोदी का हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 25, 2024 09:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली में कांग्रेस पर अमेरिका को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अमेरिका को खुश करने में लगी रहती हैकांग्रेस में तूफान आ गया, जब मैंने कहा कि शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस पर नियंत्रण कर लिया हैप्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को सौंपें

सरगुजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर अमेरिका को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि शहरी नक्सलियों ने सबसे पुरानी पार्टी के भीतर प्रभाव हासिल कर लिया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में तूफान आ गया जब मैंने कहा कि शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस पार्टी पर नियंत्रण कर लिया है। कांग्रेस का मानना ​​था कि अमेरिका को खुश करने के प्रयास किये जाने चाहिए। वे नाटक करते हैं और आपकी संपत्ति चुराना चाहते हैं।”

मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के 'विरासत कर' जैसे कानून की वकालत करने वाली टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को सौंपें।

उन्होंने कहा, “शाही परिवार के राजकुमार के सलाहकार ने कहा है कि मध्यम वर्ग पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए। अब ये लोग तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं, कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी और माता-पिता से मिली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति अर्जित की है, वह आपके बच्चों को नहीं दी जाएगी।''

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करते हुए मोदी ने आगे कहा, ''कांग्रेस के पंजे आपसे वह भी छीन लेंगे। जब तक आप जीवित हैं, कांग्रेस ऊंचे कर लगाएगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो यह आप पर विरासत कर का बोझ डालेगी। जो लोग पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानते थे और इसे अपने बच्चों को सौंप देते थे, वे अब नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को सौंपें।”

26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा। कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपने लगातार हमले में मोदी ने कहा कि विपक्षी दल ने लगातार धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया था, मैंने उसी दिन कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की मुहर है। जब संविधान बनाया जा रहा था तो बाबा साहब अम्बेडकर के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जायेगा लेकिन वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने न तो इन महापुरुषों की बातों की परवाह की, न संविधान की पवित्रता की परवाह की और न ही बाबा साहेब अंबेडकर की बातों की परवाह की।''

मोदी ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ की तस्वीरों पर रोने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी कटाक्ष किया, जैसा कि पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने दावा किया है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस हिंसा फैलाने वाले लोगों का समर्थन कर रही है और उन्हें बहादुर कहती है। इस कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाता है। ऐसे कार्यों के कारण कांग्रेस ने देश का विश्वास खो दिया है।”

दूसरे चरण में असम और बिहार जैसे राज्यों में पांच-पांच सीटों पर मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा कर्नाटक में 14 सीटों के लिए, केरल में 20 सीटों के लिए, मध्य प्रदेश में सात सीटों के लिए, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में आठ-आठ सीटों के लिए और राजस्थान में 13 सीटों के लिए मतदान होगा।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४नरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट