Lok Sabha Elections 2024: तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का मार कर नीचे गिराया, मौजूद थीं मीसा भारती और राबड़ी देवी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 13, 2024 16:23 IST2024-05-13T16:14:33+5:302024-05-13T16:23:06+5:30
राजद नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का दिया। बताया जा रहा है कि जिस नेता पर तेज प्रताप यादव आग बबूला हुए और भड़के वो राजद के कार्यकर्ता थे।

मंच पर ही भड़क गए तेज प्रताप
Lok Sabha Elections 2024: राजद नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का दिया। बताया जा रहा है कि जिस नेता पर तेज प्रताप यादव आग बबूला हुए और भड़के वो राजद के कार्यकर्ता थे। इस दौरान मंच पर मीसा भारती और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। मंच पर मौजूद नेताओं ने तेज प्रताप को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह शांत नहीं हुए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Patna: After the nomination of Misa Bharti, a scuffle broke out between Tej Pratap Yadav and RJD supporters at the Shri Krishna Memorial Hall. pic.twitter.com/hVBPiVtfhi
— IANS (@ians_india) May 13, 2024
यह घटना मीसा भारती के नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुई। इससे कुछ देर पहले ही तेज प्रताप यादव बहन मीसा भारती के नामांकन में भी पहुंचे थे।
आज पाटलिपुत्र लोकसभा प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती जी के नामांकन समारोह में शामिल हुआ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2024
आप सभी देवतातुल्य जनता से निवेदन हैं, डॉ. मीसा भारती जी को ज्यादा से ज्यादा वोट करे ओर पाटलिपुत्र लोकसभा को विकास करने का मौका दे।
जीतेंगे हम जीतेगा इंडिया महागठबंधन।@MisaBharti@RJDforIndiapic.twitter.com/5x5yXZjyb7
लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की तरफ से आरजेडी की उम्मीदवार हैं। इस सीट से भाजपा ने रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) को उम्मीदवार बनाया है। रामकृपाल यादव कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में से एक थे। वह आरजेडी से ही बीजेपी में आए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार, 13 मई को मतदान हो रहा है। शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। लोकसभा की इन पांच सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।