Lok Sabha Elections 2024: तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का मार कर नीचे गिराया, मौजूद थीं मीसा भारती और राबड़ी देवी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 13, 2024 16:23 IST2024-05-13T16:14:33+5:302024-05-13T16:23:06+5:30

राजद नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का दिया। बताया जा रहा है कि जिस नेता पर तेज प्रताप यादव आग बबूला हुए और भड़के वो राजद के कार्यकर्ता थे।

Lok Sabha Elections 2024 Tej Pratap Yadav brutally manhandles a party worker nomination of Misa Bharti | Lok Sabha Elections 2024: तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का मार कर नीचे गिराया, मौजूद थीं मीसा भारती और राबड़ी देवी

मंच पर ही भड़क गए तेज प्रताप

Highlightsतेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का दियाअब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैमंच पर मीसा भारती और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं

Lok Sabha Elections 2024: राजद नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्का दिया। बताया जा रहा है कि जिस नेता पर तेज प्रताप यादव आग बबूला हुए और भड़के वो राजद के कार्यकर्ता थे। इस दौरान मंच पर मीसा भारती और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। मंच पर मौजूद नेताओं ने तेज प्रताप को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह शांत नहीं हुए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह घटना मीसा भारती के नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुई। इससे कुछ देर पहले ही तेज प्रताप यादव बहन मीसा भारती के नामांकन में भी पहुंचे थे। 

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की तरफ से आरजेडी की उम्मीदवार हैं। इस सीट से भाजपा ने रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) को उम्मीदवार बनाया है। रामकृपाल यादव कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में से एक थे। वह आरजेडी से ही बीजेपी में आए हैं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार, 13 मई को मतदान हो रहा है। शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। लोकसभा की इन पांच सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Tej Pratap Yadav brutally manhandles a party worker nomination of Misa Bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे