लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती के बाद रोहिणी आचार्य राजनीति में उतरेगी, पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी, लालू प्रसाद यादव करेंगे लॉन्च

By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2024 15:47 IST

Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव यह चाह रहे हैं कि इस बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती के बदले रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा जाए।

Open in App
ठळक मुद्दे आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़वा सकते हैं। रामकृपाल यादव के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा।रोहिणी आचार्य के ससुराल दाउदनगर के तहत काराकाट लोकसभा सीट से भी उतारा जा सकता है।

Lok Sabha Elections 2024: राजनीति में परिवारवाद का आरोप झेल रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव क्या अब अपनी दूसरी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य को भी सक्रिय राजनीति में लाने की तैयारी में जुट गए है? इसको लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल, रविवार को राजद की ओर से आयोजित जन विश्वास महारैली में लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से अपनी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य को लॉन्च किया, उससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। ऐसी संभावना जताई जाने लगी है कि राजद प्रमुख अपनी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य को आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़वा सकते हैं। जानकारों की मानें तो लालू यादव यह चाह रहे हैं कि इस बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती के बदले रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा जाए।

कारण कि मीसा भारती इस सीट से दो बार अपना भाग्य आजमा चुकी हैं, लेकिन दोनों बार उन्हें रामकृपाल यादव के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में लालू यादव की इच्छा है कि इस बार रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा जाए। अगर मीसा भारती खुद चुनाव लड़ना चाहेंगी तो सारण सीट से रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास किया जाएगा।

वैसे रोहिणी आचार्य के ससुराल दाउदनगर के तहत काराकाट लोकसभा सीट से भी उतारा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो लालू परिवार का एक और सदस्य अब राजनीति के सियासी दांव-पेंच चलते हुए दिख सकता है। जन विश्वास महारैली में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे (तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव) और बेटी मीसा भारती के अलावा रोहिणी आचार्य भी नजर आईं।

मंच से लालू ने रोहिणी का हाथ पकड़कर आगे लाए। कहा जा रहा है कि राजद प्रमुख ने जनता के सामने अपनी बेटी को लॉन्च किया है। लालू यादव ने अपनी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य का भी परिचय भीड़ से कराया। लालू ने बताया कि इसी बेटी की किडनी पर ही वे जीवित हैं। उन्हें जीवनदान मिला है। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य डॉ. मीसा भारती की भी प्रशंसा की।

लालू ने कहा कि रैली के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। लालू ने अपने दोनों पुत्रों-तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेहनत कर रहे हैं। महागठबंधन सरकार में सरकारी नौकरियां उन्हीं के प्रयास से मिली। उन दिनों प्रतिदिन तेजस्वी यादव बताते थे कि आज कितनी नौकरियां मिली। हम पूछते थे कि सिपाहियों की बहाली हुई कि नहीं। इसमें गरीबों को नौकरी मिलती है।

बता दें कि लालू परिवार में लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के अलावे बेटी मीसा भारती पहले से राजनीति में हैं। अब रोहिणी की भी लॉन्चिंग भी हो गई है। पंडितों का कहना है कि लालू यादव ने रोहिणी आचार्य को लॉन्च करके खुद से पीएम मोदी को एक और बड़ा हथियार दे दिया है। अब पीएम मोदी इसे लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बना सकते हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024लालू प्रसाद यादवआरजेडीबिहारपटनामीसा भारतीतेजस्वी यादवतेज प्रताप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट