लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024 Results: पीएम मोदी की जीत से गदगद हुईं जियोर्जिया मेलोनी, बधाई देते हुए कही ये खास बात

By अंजली चौहान | Updated: June 5, 2024 09:16 IST

Lok Sabha Elections 2024 Results: भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी ने 240 सीटें हासिल की हैं, कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटें जीती हैं, समाजवादी पार्टी को 37 सीटों का फायदा हुआ है और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों पर विजयी हुई है.

Open in App

Lok Sabha Elections 2024 Results: देश में हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। मतगणना में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत प्राप्त हुई है। ऐसे में बीजेपी जीत हासिल करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नतीजों के सामने आने के बाद उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। वह तीसरी बार शपथ लेंगे अगर उन्हें एनडीए का बहुमत प्राप्त हो जाता है। इस बीच, भारतीय लोकतंत्र के इस पर्व को दुनिया ने भी देखा है। लोकसभा की मतगणना के बाद विश्व के कई देशों ने पीएम मोदी को बधाई दी है और उन्हें शुभकामनाएं दी है। 

इटली की पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। सभी जानते हैं दोनों देशों के नेताओं के बीच घनिष्ठ मित्रता है। और इसकी झलक मेलोनी ने दिखा दी, जब उन्होंने पीएम को बधाई दी। 

मेलोनी ने एक्स को लिखा, "नई चुनावी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई और अच्छे काम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत को जोड़ने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"

मेलोनी उन कुछ विश्व नेताओं में से एक हैं जिन्होंने एनडीए को मामूली बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी को बधाई दी। इसी कड़ी में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने भी पीएम को बधाई दी। मुइज्जू ने ट्वीट किया, "2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बधाई। मैं हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। हमारे दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में।"

भारतीय चुनाव नतीजों पर भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन का कहना है, "मैं इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए एक बहुत मजबूत जीत के रूप में देखता हूं... भारत बस खिल रहा है। भारत में लोकतंत्र पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है... मेरे हिस्से की दुनिया में, इस बारे में बहुत सारे सवाल थे कि क्या भारतीय लोकतंत्र मजबूत और ठोस है, और मुझे लगता है कि इन सभी संदेहों को दूर करना होगा।"

उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता जिसे भी नेता के रूप में चुनेंगे, हम उसके साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारा एक दशक बहुत अच्छा रहा है, और अब जब वह अपने तीसरे कार्यकाल में हैं, तो हमारा रिश्ता पहले से सहमत लाइनों के साथ विकसित होगा और हम उसी के साथ आगे बढ़ेंगे 100-दिवसीय योजनाओं को आगे बढ़ाएं जिन्हें अब क्रियान्वित किया जा रहा है।

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा ने 240 सीटें हासिल की हैं, कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटें जीती हैं, समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें हासिल की हैं, और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 29 सीटों पर विजयी हुई है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव परिणाम 2024नरेंद्र मोदीइटलीमालदीवअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट