लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न तो देश की बागडोर संभाल सकते हैं", केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 23, 2024 11:17 IST

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न ही कभी देश का नेतृत्व कर पाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न ही कभी देश का नेतृत्व कर पाएंगेकेंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस नेता पर किया हमलाराहुल गांधी देश का नेतृत्व कर पाएंगे क्योंकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है

बाड़मेर: केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न ही कभी देश का नेतृत्व कर पाएंगे क्योंकि आज की तारीख में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

कैलाश चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि विपक्ष दलों के नेताओं के पास कोई विजन नहीं है और लोग उन्हें पहले ही खारिज कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, "आने वाले समय में राहुल गांधी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं और न ही कभी देश का नेतृत्व कर पाएंगे क्योंकि आज जनता पीएम मोदी के साथ है। पीएम मोदी ने 10 साल में देश के लिए जो काम किया है, उससे मुझे लगता है कि जनता उनके साथ है। जनता ने विपक्ष को खारिज कर दिया है क्योंकि उनके पास दूरदृष्टि नहीं है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भाजपा का हर काम महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित करने का है। वह 25 साल आगे की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे काम किए जाएंगे, जो भारत को विश्व पटल पर ले जाएंगे।"

इसके अलावा बाड़मेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए जो घोषणाएं की थी, उन्हें पूरा नहीं कर पाई, लेकिन पीएम मोदी ने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उसने घोषणाएं की थीं और वे घोषणाएं अब भी महज घोषणाएं ही हैं। वे केवल घोषणाएं करती है लेकिन उस पर काम नहीं करती है। लेकिन भाजपा जो 'संकल्प' लेती है उसे 'संकल्प पत्र' के जरिए पूरा करती है। पीएम मोदी ने पहले 'संकल्प पत्र' में जो भी संकल्प लिए थे, वे पूरे हो चुके हैं और आने वाले समय में भी वे पूरे होंगे।''

भाजपा नेता कैलाश चौधरी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों में किए गए अपने सभी कार्यों से हर व्यक्ति के दिल में बसते हैं। उन्होंने कहा, "वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। जहां तक ​​'घमंडिया' गठबंधन का सवाल है, वे कभी भी अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाएंगे। वे कभी एकजुट नहीं हो सकते, उनके पास पीएम पद के इतने सारे दावेदार हैं कि वे प्रत्येक को रोकने में व्यस्त हैं। लोग पीएम मोदी के साथ हैं और हम 400 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।''

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह कांग्रेस की बी टीम के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, "पूरा बाड़मेर, जैसलमेर जानता है कि वह कांग्रेस की बी टीम के सदस्य हैं और उसी के अनुसार काम कर रहे हैं। वह कभी कांग्रेसी थे। कांग्रेस उम्मीदवार भी आयातित हैं। जनता का समर्थन नरेंद्र मोदी के साथ है।"

बाड़मेर से मौजूदा सांसद कैलाश चौधरी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदा राम बेनीवाल और निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी से होगा। 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ, जबकि शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव हो रहा है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024राजस्थान लोकसभा चुनाव २०२४BJPकांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील