लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections: अयोध्या में रोड शो कर माहौल बनाएंगे पीएम मोदी, रामलला के दर्शन भी करेंगे, संबोधन में राम मंदिर रहेगा केंद्र बिंदु

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 4, 2024 19:08 IST

Lok Sabha Elections 2024: जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर सैफई परिवार के मुखिया अखिलेश यादव तो रहेंगे ही राम मंदिर का मुद्दा भी पीएम के संबोधन का मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा.  

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा वैसे भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रमुख मुद्दा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने आ रहे हो.राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को देश की बड़ी उपलब्धि के रुप में प्रचारित करने के अभियान को गति देगा.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अभियान का लगभग आधा हिस्सा पूरा हो चुका है. इस दौरान सभी दलों के नेता जनता के सवालों को लेकर बहुत से मुद्दों को उठाते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में चंद घंटे बाद यानी रविवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअयोध्या पहुंचे. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री रामलला का दर्शन करेंगे. इसके अलावा वह सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करके माहौल बनाएंगे. अयोध्या पहुंचने के पहले पीएम मोदी रविवार को ही इटावा पहुंचेंगे. यहां वह भरथना विधानसभा क्षेत्र में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे. इस जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर सैफई परिवार के मुखिया अखिलेश यादव तो रहेंगे ही राम मंदिर का मुद्दा भी पीएम के संबोधन का मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा.  

अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा वैसे भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रमुख मुद्दा रहा है. ऐसे में जिस दिन (रविवार) खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने आ रहे हो, उस दिन वह भगवान रामलला का जिक्र अपने संबोधन में नहीं करेंगे, इसका तो सवाल ही नहीं है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को श्रीरामलला का दर्शन करने के बाद भाजपा का हर नेता राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को देश की बड़ी उपलब्धि के रुप में प्रचारित करने के अभियान को गति देगा.

लोगों को बताया जाएगा कि राममंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से अब तक देश और विदेश के कितने लोग मंदिर में दर्शन करने आए. देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी इसी माह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची और उनके आगमन के बाद पाँच मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राम मंदिर के भूमि पूजन तथा प्राण प्रतिष्ठा की याद को ताजा करते हुए भगवान के दरबार में शीश झुकाने पहुंचेंगे. 

पीएम नहीं छोड़ेंगे मौका

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुँचने पर फिर से राममंदिर का मुददा राजनीतिक माहौल को गरमाएगा. इसी कई वजह हैं. पहली वजह तो यही है कि अयोध्या की फैजाबाद सीट पर नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं. भाजपा ने इस सीट पर लल्लू सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. लल्लू सिंह वर्तमान में इस सीट से सांसद है.

जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) से अवधेश सिंह और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाजपा) के अरविंद सेन यादव ने नामांकन किया है. अरविंद सेन यादव इस सीट से कई बाद सांसद रहे मित्रसेन के बेटे हैं. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी अयोध्या के रहने वाले हैं. ऐसे में इस सीट का चुनाव सबके लिए चर्चा का विषय तो हो ही गया है.

अयोध्या तथा उसके आसपास के जिलों में भी में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. जिसके चलते ही यह कहा जा रहा कि विपक्षी दल के बार फिर पीएम मोदी के राम मंदिर में दर्शन करने को मुद्दा बनाएगे. वही दूसरी तरफ पीएम मोदी भी अवध में अपने चुनावी अभियान का केंद्र बिंदु राममंदिर को बनाने का मौका नहीं छोड़ेंगे. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024राम मंदिरउत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४अयोध्यायोगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट