लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: दौसा में चल रहा है 'मीणा बनाम मीणा' का सियासी युद्ध, भाजपा के कन्हैयालाल मीणा दे रहे हैं कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को भारी चुनौती

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 19, 2024 13:13 IST

राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 20.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। यहां पर भाजपा के कन्हैयालाल मीणा कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को भारी चुनौती दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के दौसा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 20.88 फीसदी वोटिंग हुई थीदौसा में भाजपा के कन्हैयालाल मीणा कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को भारी चुनौती दे रहे हैंराजस्थान की 25 सीटों में से 12 सीटों पर 10.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 25 सीटों में से 12 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। यहां पर दौसा के अलावा चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर और करौली-धौलपुर की सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। जिसमें कुल 25.4 मिलियन से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें आज हो रहे पहले चरण के मतदान में 12 सीटों के लिए 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजस्थान निर्वाचन कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार पहले चरण में कुल 23,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगभग 75,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

जहां तक दौसा लोकसभा सीट का सवाल है तो वहां पर सुबह 11 बजे तक 20.88 फीसदी वोटिंग हुई। क्षेत्र के बांदीकुई में 23.02 फीसदी, बस्सी में 24.10 फीसदी, चाकसू में 23.58 फीसदी, दौसा में 20.48 फीसदी, लालसोट 16.20 फीसदी, महुवा 20.17 फीसदी, सिकराय में 20.04 फीसदी और थानागाजी में 19.51 फीसदी मतदान हुआ।

वहीं अगर मतदान के शुरूआती दो घंटे की बात करें तो राजस्थान की 25 सीटों में से 12 सीटों पर 10.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

दौसा लोकसभा सीट पर इस बार की लड़ाई मीणा बनाम मीणा की है। मीणा बाहुल्य मतदाताओं वाली इस पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। राजेश पायलट इस सीट से लगातार चार बार सांसद बने। उनके निधन के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी रमा पायलट और बाद में उनके बेटे सचिन पायलट भी दौसा से सांसद चुने गए। लेकिन मोदी लहर में दौसा सीट पर 2014 और 2019 के चुनाव में लगातार दो बार भाजपा की जीत हुई लेकिन मोदी लहर से ठीक पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बतौर निर्दलीय सांसद चुने गए थे।

हालांकि इस चुनाव में दौसा लोकसभा सीट में एक गांव ऐसा भी है, जहां सुबर के 10 बजे तक सिर्फ 3 वोट पड़े थे। जानकारी के अनुसार दौसा के बिगास गांव में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। दौसा विधानसभा के बिगास बूथ पर पोलिंग पार्टियां मतदाताओं के इंतजार में थीं लेकिन वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। सुबह 7 बजे से बिगास गांव में सिर्फ 3 वोट पड़े थे। एक तरह दौसा के इस गांव में ग्रामीण नाराज है तो वहीं दूसरी ओर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गांव बापी मे वोट बारात निकालने की खबर आ रही है ताकि नागरिक अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा ले सकें।

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने दौसा से चार बार के पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है। दौसा में यह दोनों नेता अच्छी साख वाले माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

कन्हैयालाल और और मुरारी लाल मीणा दोनों ही राजस्थान की अलग-अलग सरकारों में मंत्री रहे हैं। मुरारी लाल मीणा दावा कर रहे हैं कि सचिन पायलट के प्रभाव के चलते यह सीट कांग्रेसी की झोली में गिरेगी। वहीं भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को पीएम मोदी के करिश्मा पर भरोसा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024दौसाकन्हैयालाल मीणामुरारी लाल मीणाकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील