Lok Sabha Elections 2024 Phulpur Constituency: यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश!, भाजपा नेता सिन्हा ने बिहार से लड़ने की दी चुनौती

By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2023 18:46 IST2023-08-02T18:44:13+5:302023-08-02T18:46:26+5:30

Lok Sabha Elections 2024 Phulpur Constituency: जदयू ने नीतीश कुमार के लिए फूलपुर में सियासी जमीन तैयार करने का जिम्मा बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधान पार्षद संजय सिंह को दिया है।

Lok Sabha Elections 2024 Phulpur Constituency CM Nitish Kumar will contest general elections from Phulpur in UP BJP leader Vijay Kumar Sinha challenged contest from Bihar | Lok Sabha Elections 2024 Phulpur Constituency: यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश!, भाजपा नेता सिन्हा ने बिहार से लड़ने की दी चुनौती

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने का चुनौती दिया है।जंगल राज में दलित, अतिपिछड़ा सब ने बलिदान दिया था।पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम में जदयू ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

Lok Sabha Elections 2024 Phulpur Constituency: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के मंत्री श्रवण कुमार बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने का चुनौती दिया है।

उन्होंने कहा कोई ताकत चुनाव नहीं जीता सकता है। विजय सिन्हा ने जंगल राज को याद दिलाते हुए कहा कि जिस जंगल राज में दलित, अतिपिछड़ा सब ने बलिदान दिया था। लेकिंन ये उसी बलिदान का अनादर किया और उन्ही से समझौता कर बिहार में जंगल राज लाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि दूर का ढोल सुहावन लगे, वही हल है इनका। अगर हिम्मत है तो बिहार के किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ लें। साथ ही कहा कि नालंदा से ही चुनव लड़ लें। बता दें कि पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने की मुहिम में जदयू ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी ने मोर्चेबंदी तेज कर दी है। इसके लिए जदयू के तीन नेताओं को गुप्त तरीके से काम पर लगा भी दिया गया है, जिसे लेकर काफी गोपनीयता भी बरती जा रही है। इसी क्रम में नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से ताल ठोकने की चर्चा काफी तेज हो गई है।

जदयू ने नीतीश कुमार के लिए फूलपुर में सियासी जमीन तैयार करने का जिम्मा बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधान पार्षद संजय सिंह को दिया है। इसी रणनीति के तहत वे लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं और माहौल तैयार कर रहे हैं।

श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश का जदयू प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में श्रवण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जदयू के कार्यकर्ता और वहां के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें। यह पार्टी तय करेगी कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है, लेकिन लोग डिमांड कर रहे हैं कि फूलपुर या प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ें।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Phulpur Constituency CM Nitish Kumar will contest general elections from Phulpur in UP BJP leader Vijay Kumar Sinha challenged contest from Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे