लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा मुक्त भारत बनाने की कवायद में जुटे 19 विपक्षी दल, आप ने कहा-केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला तो बैठक से बहिर्गमन!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2023 17:55 IST

Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू नेताओं और मंत्रियों को तैनात किया गया था। महबूबा मुफ्ती सीधे राजकीय अतिथिशाला पहुंचीं। कल विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

पटनाः देश को भाजपा मुक्त बनाने की कवायद में जुटे देश के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की 23 जून को राजधानी पटना में बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए नेताओं का जमावडा पटना में लगने लगा है।

इसी कड़ी में इस बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच गए हैं। इनको एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जदयू नेताओं और मंत्रियों को तैनात किया गया था। 

महबूबा मुफ्ती सीधे राजकीय अतिथिशाला पहुंचीं। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर गईं। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पटना पहुंच गए हैं। यह लोग राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे और कल विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

दरअसल, विपक्षी दलों की बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी। इस बैठक में 19 पार्टियां मौजूद रहेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने पर चर्चा की जाएगी। इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है।

इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव बुधवार की देर शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। लालू यादव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उमर अब्दुल्ला समेत कई नेता शुक्रवार की सुबह पहुंचेंगे।

इधर, इस बैठक को लेकर नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता और बिहार सरकार के वित्त मंत्री  विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा की वापसी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर कैसे चुनाव लड़ सकते हैं, इसी पर 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में चर्चा होगी।

केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला तो विपक्ष की बैठक से बहिर्गमन करेगी आप: सूत्र

अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का वादा नहीं किया तो आप शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से बहिर्गमन कर देगी। पार्टी के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

साल 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।

बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को एक सूत्र ने कहा, “अगर कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ समर्थन का वादा नहीं किया तो ‘आप’ बैठक से बहिर्गमन कर देगी।” दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करेगी।

टॅग्स :बिहारपटनाममता बनर्जीनीतीश कुमारतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट