लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections: 2019 में पुत्र को हराया, 2024 में पिता को समर्थन, नवनीत राणा के बाद सुमलता अम्बरीश भाजपा में शामिल, जानें मांड्या सीट समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2024 18:07 IST

Lok Sabha Elections 2024: मांड्या सीट से निर्दलीय सांसद सुमलता अम्बरीश ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से मांड्या सीट पर कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हराया था। 

Open in App
ठळक मुद्देएच डी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जद (एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हुई थी।जद(एस) मांड्या सहित शेष तीन सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। विश्वास में लेने के लिए भाजपा नेताओं की प्रशंसा की।

Lok Sabha Elections 2024: अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के बाद लोकसभा की मांड्या सीट से निर्दलीय सांसद सुमलता अम्बरीश ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा की। मांड्या से राजग प्रत्याशी और जनता दल (सेक्युलर) नेता एच डी कुमारस्वामी को अपना समर्थन दिया। अभिनय जगत से राजनीति में आईं 60 वर्षीय सुमलता ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं मांड्या नहीं छोड़ूंगी और आप आने वाले दिनों में मुझे यहां काम करते हुए देखेंगे। मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।’’ सुमलता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से मांड्या सीट पर कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हराया था। राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरावती से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज की थी। 

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जद (एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हुई थी। कर्नाटक में सीट बंटवारा समझौते के तहत भाजपा अब राज्य में 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि जद(एस) मांड्या सहित शेष तीन सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। सुमलता ने कहा कि वह निर्दलीय सांसद थीं, इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने मांड्या निर्वाचन क्षेत्र को चार हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया। सुमलता ने मांड्या से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले हमेशा उन्हें विश्वास में लेने के लिए भाजपा नेताओं की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे कहा कि भाजपा को मेरी जरूरत है और मुझसे पार्टी न छोड़ने का अनुरोध किया, तो मुझे उनका सम्मान करना ही था।’’ सुमलता के मुताबिक भाजपा ने उन्हें किसी और सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की लेकिन उन्होंने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह मांड्या की बहू होने के नाते इस जिले से जुड़े रहना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि उनके समर्थक चाहते थे कि वह कांग्रेस में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी को उनकी जरूरत महसूस नहीं हुई, न तो पहले, न अभी और न ही भविष्य में। ऐसे में एक स्वाभिमानी व्यक्ति इन शब्दों को सुनकर कैसे कांग्रेस में जा सकता है।’’ सुमलता ने अपने भावुक भाषण में मांड्या के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताया क्योंकि उनके पति दिवंगत अंबरीश इसी जिले से थे और पांच साल तक किए गए कार्यों की जानकारी दी।

सुमलता के मुताबिक लोकसभा चुनाव बच्चों का खेल नहीं है और महिला के लिए निर्दलीय संसदीय चुनाव लड़ना और चुनौतीपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आपने (जनता ने) 2019 में अपना आशीर्वाद दिया और मुझे निर्दलीय सांसद बनाया।’’ मांड्या से मौजूदा सांसद ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि वह जिद पर अड़ी नहीं रहना चाहती थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि मांड्या में भाजपा आगे बढ़े।’’ सुमलता ने कुमारस्वामी के लिए प्रचार करने के सवाल पर कहा,‘‘एक बार जब मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगी, तभी मैं पार्टी के दृष्टिकोण के अनुसार अपना रुख साझा कर सकती हूं।’’ मांड्या की मौजूदा सांसद ने कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनावकर्नाटक लोकसभा चुनाव २०२४BJPकांग्रेसजनता दल (सेकुलर)एचडी कुमारस्वामी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील