लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी केवल तीसरी बार नहीं चौथी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री, वो तब तक सेवा करेंगे, जब तक लोग चाहेंगे", राजनाथ सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 12, 2024 08:52 IST

राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हैट्रिक का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे बल्कि वो चौथा कार्यकाल पूरा करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देराजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की हैट्रिक का दावा कियाउन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार पीएम बनेंगे बल्कि वो चौथा कार्यकाल भी पूरा करेंगेभाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार का तब तक नेतृत्व करेंगे, जब तक इस देश की जनता चाहेगी

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हैट्रिक का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे बल्कि वो चौथा कार्यकाल पूरा करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार का तब तक नेतृत्व करेंगे, जब तक इस देश की जनता चाहेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज की तारीख में लोग देख रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत का कद कौन बढ़ा रहा है और आगे बढ़ाएगा।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "स्वाभाविक रूप से देश की जनता मोदीजी की ओर देखती है। लोगों के बीच उनका यह एक बड़ा आकर्षण है। देश के लोग हमारे साथ हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह अपनी जगह पर यथावत रहेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के बाद उनका तीसरा कार्यकाल होगा और वह अपना चौथे कार्यकाल भी सफलतापूर्वक पूरा करेंहे। वह तब तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे, जब तक वह सक्षम हैं और जब तक देश की जनता उन्हें चाहेगी।''

राजनाथ सिंह ने भी पार्टी के साथ विश्वास जताया है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करेगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल पूरा करने का मौका मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने खुद के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है।

भाजपा नेता सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में ''प्रचंड बहुमत'' हासिल करेगी और केरल तथा तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, "हम दक्षिण भारत में अच्छी संख्या में सीटें जीतेंगे, हम कर्नाटक में जीत हासिल करेंगे। एक सीट अजीब हो सकती है लेकिन हम कर्नाटक में जीत हासिल करेंगे।"

कई राजनीतिक नेताओं के पाला बदलने और भाजपा में शामिल होने के बीच केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि अगर कोई उनके 'परिवार' में शामिल होना चाहता है तो यह गलत नहीं है।

उन्होंने कहा, "अगर कोई हमारे परिवार में आना चाहता है तो हम विरोध क्यों करेंगे? हमारा संदेश कहीं से भी कमजोर नहीं हो रहा है। हम विचारधारा, कुछ कार्यक्रमों और एक निश्चित लक्ष्य के साथ काम करते हैं। हम एक विकसित भारत बनाना चाहते हैं और सभी लोग उसका स्वागत करते हैं।''

मालूम हो कि हाल के दिनों में अशोक चव्हाण, गौरव वल्लभ, विजेंदर सिंह और नवीन जिंदल सहित कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में लगातार दो जीत दर्ज की हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे बड़ा बहुमत मिला था।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४राजनाथ सिंहनरेंद्र मोदीBJPराष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर