लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी बताएं पीएम केयर का पैसा कहां है, चुनावी बांड का पैसा किस बैंक में है?", ओवैसी का प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 9, 2024 10:06 IST

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने तेलंगाना आकर कहा कि हैदराबाद की सीट ओवैसी को लीज पर दे दी गई है। लेकिन वो समझ लें कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं।

Open in App
ठळक मुद्देओवैसी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि हैदराबाद ओवैसी को लीज दी गई हैमोदीजी हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं, हम नागरिक हैं, राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं हैंमोदी उन लोगों से बंधे हैं, जिन्होंने उनकी पार्टी को चुनावी बांड के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये दिए

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को "पट्टे पर" दे दिया है।

ओवैसी ने बुधवार को कहा कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं, किसी राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं हैं, बल्कि देश के नागरिक हैं। दरअसल पीएम मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इतने सालों तक कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को "पट्टे" पर दिया है।

पीएम मोदी के इस व्यंग्य पर ओवैसी ने कहा, "मोदी ने तेलंगाना आकर कहा कि हैदराबाद की सीट ओवैसी को लीज पर दे दी गई है। हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं। हम नागरिक हैं, राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं। चालीस साल से हैदराबाद के लोगों ने हिंदुत्व की बुरी विचारधारा को हराया है और खुद को एआईएमआईएम को सौंपा हैं। इंशाअल्लाह, हिंदुत्व फिर हारेगा।''

उन्होंने चुनावी फंडिंग के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, "मोदी उन लोगों से बंधे हैं, जिन्होंने उनकी पार्टी को चुनावी बांड के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये दिए। उसके बदले में मोदी ने भारत की संपत्तियों को उनके नाम पट्टे पर बेच दिया है।"

ओवैसी ने कहा, "मोदी ने पैसा देने वाले उन लोगों को इतना खुश कर दिया कि आज देश में कुल 21 लोगों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है। वे 21 ही असल में मोदी का परिवार हैं।"

इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि पीएम मोदी निराश हैं। उन्होंने कहा, "हम 40 साल से बीजेपी को हरा रहे हैं। 2014 और 2019 में पीएम मोदी आए लेकिन एआईएमआईएम यहां जीत गई। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि पीएम केयर फंड के लिए पैसा कहां है, चुनावी बांड का पैसा किस बैंक में है? बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। इस साल पीएम मोदी संविधान बदलना चाहते हैं ताकि आरक्षण खत्म कर सकें। उनका कहना है कि हम घुसपैठिए हैं और हमारी बेटियां इतने सारे बच्चे पैदा करती हैं, यह गलत है एक मुस्लिम ने एक हिंदू महिला से 'मंगलसूत्र' छीन लिया?''

मालूम हो कि बीते बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों दलों ने हैदराबाद को "पट्टे" पर एआईएमआईएम को दे दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, "इतने सालों से इन दोनों पार्टियों ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को लीज पर दिया है। अगर किसी ने पहली बार एआईएमआईएम को चुनौती दी है, तो वह बीजेपी है। एआईएमआईएम से ज्यादा, यह कांग्रेस और बीआरएस हैं, जो भाजपा की चुनौती से परेशान हैं। इसलिए दोनों एआईएमआईएम को हैदराबाद में जीत दिलाने में मदद कर रही हैं।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024असदुद्दीन ओवैसीनरेंद्र मोदीBJPएआईएमआईएमकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट