लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठे हैं नरेंद्र मोदी", मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोपों के कटघरे में खड़ा किया प्रधानमंत्री को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 21, 2024 13:38 IST

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठी है, इस कारण वो दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देखड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठी है2024 के चुनावों में अभी तक के सभी चरणों के मतदान में इंडिया गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन रहा हैजनता खुद इस चुनाव को लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं, हम तो सिर्फ उनकी मदद कर रहे हैं

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगुवाई कर रही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2024 के संसदीय चुनावों में हुए अभी तक के सभी चरणों के मतदान में इंडिया गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और संविधान के लिए खतरा और लोकतंत्र पर हमला जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर मतदाताओं का ध्यान खिंचने में कामयाब रही।

इसी के साथ खड़गे ने बेहद आत्मविश्वास के साथ दावा करते हुए कहा कि अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठी नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी और केंद्र में विपक्ष की स्थिर सरकार बनेगी।

समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव में महज दो चरण का मतदान शेष रहने पर कांग्रेस और विपक्ष की स्थिति पर बात करते हुए कहा, "2019 की तुलना में यह चुनाव बहुत अच्छा रहा है और हम हर राज्य में अच्छा स्कोर कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम बीजेपी को हराएंगे और उसे सत्ता में आने से रोकेंगे।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "चुनाव में जमीनी स्तर की प्रतिक्रिया यह है कि लोग खुद इस चुनाव को लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं और हम सिर्फ उनकी मदद कर रहे हैं। इसलिए भाजपा का "400 पार" का दावा असंभव है। इस तरह के झूठ बोलकर पीएम मोदी अपनी छवि खराब कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऊंची सीटों की संख्या बताना उन्हें ही नुकसान पहुंचा रहा हैा। जो युवा अब तक बीजेपी की ओर झुके हुए थे, वे भी बेरोजगारी की शिकायत कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अगर हमारे पास जीवित रहने की बुनियादी चीज़ें नहीं हैं, तो हम क्या करेंगे?"

उन्होंने कहा, "कमजोर तबके, दलित, आदिवासी, पिछड़े डरे हुए हैं कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा तो वो संविधान में बदलाव कर सकती है, जिससे लोकतंत्र भी खतरे में पड़ सकता है। इसलिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए गैर-भाजपा दलों ने उसे सत्ता से बाहर करने के लिए संकल्प लिया है। इन दो बड़े मुद्दों पर लोग एक साथ वोट कर रहे हैं।"

खड़गे ने कहा, "बिहार में कांग्रेस-आरजेडी बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है और युवा, पिछड़े, अति पिछड़े और दलित इस गठबंधन का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। यूपी में 2019 में बीजेपी की सीटें कम हो जाएंगी क्योंकि एसपी और कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रहे हैं और आपसी अविश्वास की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ रहे हैं। वे मिलकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रियंका गांधी वाद्रा, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मेहनत यूपी में भाजपा को किनारे कर देगी।"

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर राजनीतिक अस्थिरता की बात पर कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "यूपीए कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने लगभग 140 और 206 सीटें जीतीं, लेकिन मनमोहन सिंह सरकार 10 साल तक चली और हम मनरेगा, आरटीआई, आरटीई, एनएफएसए और भारत-अमेरिका परमाणु समझौते जैसी अच्छी नीतियां लाने में सफल रहे। यदि इन बातों को देखें तो क्या ऐसा सचमुच लगता है कि हम पांच साल तक सरकार नहीं चला सकते? यह एक हौवा है, जिसे मोदी खड़ा कर रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे 10 वर्षों से साबित कर चुका है। क्या मुझे ऐसी टिप्पणियों के लिए प्रधानमंत्री को बुद्धिमान व्यक्ति कहना चाहिए?"

पीएम मोदी पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा, "देश में संविधान है और लोग देख रहे हैं कि मोदी उसके खिलाफ बोल रहे हैं। एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण रोजगार और शिक्षा में है, जबकि एससी/एसटी के लिए राजनीतिक आरक्षण भी है। इसे उनसे कोई नहीं छीन सकता तो फिर उनकी ओर से लोगों को डराने की कोशिश क्यों हो रही है?"

कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा, "देखिये कि कैसे मोदी ने मीडिया पर नियंत्रण कर लिया है और कैसे भाजपा ने चुनावी बांड के माध्यम से धन उगाही की है। यहां बड़ा मुद्दा तानाशाही है। वह ध्रुवीकरण के जरिए, झूठ बोलकर सत्ता में आए। क्या 70 साल में किसी की संपत्ति या मंगलसूत्र छीना गया। प्रधानमंत्री जो दावा कर रहे हैं वह बचकाना है और मुझे उनसे सहानुभूति है। वह सोचता है कि लोगों को भड़काकर उसे फायदा होगा, लेकिन यह काम नहीं करेगा और इसके बजाय वह उन्हें बेनकाब कर रहा है।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मल्लिकार्जुन खड़गेनरेंद्र मोदीइंडिया गठबंधनकांग्रेसBJPराष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट