लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा के प्रति तमिल लोगों का प्यार देखकर सत्ता में बैठी डीएमके और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की नींद हराम हो गई है", नरेंद्र मोदी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2024 09:32 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके और उसकी सहयोगी कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए एक बार फिर भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति और कच्चातिवु द्वीप को सौंपने सहित अन्य आरोपों को दोहराया।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके और सहयोगी कांग्रेस पर जमकर हमला कियाकांग्रेस और द्रमुक ने कच्चातीवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया और चार दशकों तक देश को अंधेरे में रखाइस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का तमिलनाडु का यह आठवां और आखिरी दौरा था

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को एक बार फिर तमिलनाडु की सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और उसकी सहयोगी कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति और कच्चातिवु द्वीप को सौंपने सहित अन्य आरोपों को दोहराया। इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का तमिलनाडु का यह आठवां और आखिरी दौरा था।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी ने तिरुनेलवेली लोकसभा क्षेत्र में दिये अपने चुनावी भाषण में 1974 में कच्चातीवू द्वीप को श्रीलंका को सौंपने का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस और द्रमुक ने कच्चातीवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया। दोनों दलों ने चार दशकों तक तमिलनाडु और भारत के लोगों को कच्चातीवू द्वीप के बारे में अंधेरे में रखा। दो राजनीतिक दलों के गलत कामों की कीमत आज भी हमारे मछुआरे चुका रहे हैं।"

एआईएडीएके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) और उनकी दिवंगत उत्तराधिकारी जे जयललिता की विरासत का हवाला देकर पीएम एक बार फिर उन वोटरों तक पहुंचने का प्रयास किया, जो एआईएडीएमके के एनडीए से अलग होने से दूर हो गये हैं। मोदी ने कहा, ''हम तमिलनाडु में ईमानदार शासन की वकालत करते हैं। हम एमजीआर जैसे नेताओं के सपनों को पूरा करना चाहते हैं। वहीं डीएमके एमजीआर का अपमान करने के लिए हर मौके का इस्तेमाल करती है। उन्होंने संसद में जयललिता जी का भी अपमान किया था।"

इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके और कांग्रेस की "विचारधारा" पर तमिल संस्कृति के खिलाफ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “चाहे सेनगोल हो या जलीकट्टू, डीएमके और कांग्रेस ने तमिल संस्कृति को उजागर करने वाली हर पहल का विरोध करते हैं। भाजपा तमिल भाषा और संस्कृति से प्यार करने वाले लोगों की पहली पसंद बन गई है। हमने अपने घोषणापत्र में तमिल भाषा के वैश्वीकरण की गारंटी दी है। हम तमिल विरासत स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाएंगे। भाजपा ने दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाने का संकल्प लिया है।"

नरेंद्र मोदी ने कहा,  “भाजपा के प्रति तमिल लोगों के उत्साह से यहां पर सत्ता में बैठी डीएमके और विपक्षी गठबंधन इंडिया की नींद हराम हो गई है क्योंकि इस बार तमिलनाडु कह रहा है, 'एकबार फिर, मोदी सरकार'।”

मोदी ने पिछले दशक में तमिलनाडु के लिए एनडीए शासन द्वारा किए गए विकास कार्यों को सूचीबद्ध किया जैसे कि वंदे भारत प्रदान करना और वादा करना कि जल्द ही दक्षिण में बुलेट ट्रेनें भी चलेंगी।

उन्होंने कहा, "विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु का दृष्टिकोण भाजपा का संकल्प बन गया है।"

पीएम मोदी ने इस विश्वास के साथ कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होगा तो तमिलनाडु भाजपा को अच्छा जनादेश देगा। उन्होंने कहा, ''इस चुनाव के लिए तमिलनाडु में यह मेरा आखिरी कार्यक्रम है। मैंने यहां जिन स्थानों का दौरा किया है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि तमिलनाडु इतिहास रचने जा रहा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024तमिलनाडु लोकसभा चुनाव २०२४नरेंद्र मोदीकांग्रेसडीएमकेचेन्नईBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट