Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने बेइज्जत होने के डर से हटवा दी वैक्सीन के सर्टिफिकेट से अपनी फोटो", मीसा भारती का नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 3, 2024 15:01 IST2024-05-03T14:38:20+5:302024-05-03T15:01:32+5:30

लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र से कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने को बड़ा मुद्दा बनाते हुए उनपर जबरदस्त हमला किया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Modiji removed his photo from the vaccine certificate due to fear of being insulted", Misa Bharti's fierce attack on Narendra Modi | Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने बेइज्जत होने के डर से हटवा दी वैक्सीन के सर्टिफिकेट से अपनी फोटो", मीसा भारती का नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला

फाइल फोटो

Highlightsमीसा भारती ने कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र से पीएम मोदी की फोटो गायब होने को बनाया मुद्दाभारती ने कहा कि मोदीजी ने बदनामी के डर से अपनी तस्वीर कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट से हटवा दीमोदीजी की पुरानी आदत है, किसी भी काम का झूठा श्रेय लेने का, फंसते ही पलट जाते हैं

दानापुर: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र से कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने को बड़ा मुद्दा बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला किया।

मीसा भारती ने आरोप लगाया कि जब वैक्सीन के नतीजे पर संदेह हुआ तो मोदीजी ने बदनामी के डर से अपनी तस्वीर कोविड टीकाकरण के सर्टिफिकेट से हटवा दी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मीसा भारती ने पटना के करीब दानापुर में कहा, ''मोदीजी की पुरानी आदत है, किसी भी काम का झूठा श्रेय लेने का लेकिन फंसते ही पलट जाते हैं। अब जब कोरोना वैक्सीन के संदिग्ध नतीजे जनता के बीच सामने आ रहे हैं इसलिए मोदीजी ने बदनामी के डर से कोरोना प्रमाणपत्र से अपनी तस्वीर हटावा दी है।''

इसके साथ मीसा भारती ने यह भी कहा कि महागठबंधन के नेता इस मुद्दे को लेकर जनता को जागरूक कर रहे हैं और उन्होंने वैक्सीन की जांच की जरूरत के बारे में समझा रहे हैं। उन्होंने कहा, "महागठबंधन के नेताओं द्वारा आम जनता को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण गंभीर जांच का विषय है और इसकी हर स्तर पर जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।"

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार मीसा भारती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा नेता केवल चुनाव के समय ही बिहार आते हैं। उन्हें केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है। मैं भाजपा के नेताओं से सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि बिहार को विशेष पैकेज कब मिलेगा। राज्य में चीनी मिलें कब फिर से खुलेंगी, राज्य को कारखाने कब मिलेंगे। नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और दूसरे नेता कब इस सवाल का जवाब देंगे?”

टीकों पर मीसा भारती का बयान फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका की हालिया स्वीकारोक्ति के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि इसके कोविड टीके कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया "बहुत ही दुर्लभ मामलों में थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) का कारण बन सकते हैं।"

हालांकि इन चिंताओं के बीच फार्मास्युटिकल दिग्गज ने वैक्सीन की समग्र सुरक्षा प्रोफ़ाइल पर जोर देते हुए रोगी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। रोगी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Modiji removed his photo from the vaccine certificate due to fear of being insulted", Misa Bharti's fierce attack on Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे