रायबरेली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मोदी जी और भाजपा देश में 22 लोगों को अरबपति बना सकती है, तो कांग्रेस पार्टी देश के करोड़ों लोगों को 'लखपति' बना सकती है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि आने वाली 4 जून को नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''पहले नरेंद्र मोदी 400 पार की बात करते थे, अब 150 पार की बात भी नहीं कर रहे हैं। आप ये लिख लीजिए कि नरेंद्र मोदी 4 जून के बाद देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।''
उन्होंने आगे कहा, "अगर मोदीजी 22 लोगों को अरबपति बना सकते हैं, तो भी हम करोड़ों लोगों 'लखपति' बना सकते हैं। 4 जून को भारत के सभी गरीबों की एक सूची बनाई जाएगी, प्रत्येक परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा और हर साल उस महिला के बैंक खाते में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।"
उन्होंने पीएम मोदी पर अग्निवीर योजना देश पर थोपने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोप दी है। वह चाहते हैं कि जवानों की पेंशन और कैंटीन सुविधाओं में जो पैसा जाता है, वह रक्षा अनुबंध के रूप में अडानी के पास जाए।"
इसके साथ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सेना में 'शहीदों' की दो श्रेणियां बनाने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने दो तरह के जवान बनाए हैं। एक गरीब, दलित, अल्पसंख्यकों का बेटा और दूसरा अमीर परिवार का बेटा। जिसे उन्होंने गरीब के बेटे को नया नाम दिया है, 'अग्निवीर', जिसे पेंशन, कैंटीन जैसी कोई भी सुविधा मिल रही है लेकिन, अगर आप वरिष्ठ अधिकारी हैं तो आपको ये सभी चीजें मिलेंगी। उन्होंने सेना में 'दो-भारत', दो प्रकार के शहीद बनाए हैं।"
मालूम हो कि कांग्रेस ने 3 मई को राहुल को रायबरेली से और वफादार केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है। जिनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल को हराया था।
राहुल 2004 से अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह 2019 तक इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बने रहे। उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी 1981 से 1991 में अपनी मृत्यु तक अमेठी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित होते थे।