लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में दूसरे चरण में 58.58 फीसदी लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया

By एस पी सिन्हा | Updated: April 26, 2024 20:27 IST

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक पूर्णिया में 59.94 फीसदी, कटिहार में 64. 60 फीसदी, किशनगंज में 64 फीसदी, भागलपुर में 51 फीसदी, बांका 54 फीसदी वोटिंग हुई।

Open in App
ठळक मुद्दे बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण में हुए मतदान में 58.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियालू के बीच बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कतार में लगकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीइसके बावजूद पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 4 फीसदी कम वोटिंग हुई

पटना: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण में हुए मतदान में 58.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भीषण गर्मी और लू के बीच बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कतार में लगकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसके बावजूद पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 4 फीसदी कम वोटिंग हुई। पहले चरण में जिस तरह से वोटों का प्रतिशत गिरा, लगभग वही स्थिति दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी नजर आई। वर्ष 2019 के दूसरे चरण में 62.92 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि आज दूसरे चरण के चुनाव में 58.58 फीसदी मतदान हुआ। 

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक पूर्णिया में 59.94 फीसदी, कटिहार में 64. 60 फीसदी, किशनगंज में 64 फीसदी, भागलपुर में 51 फीसदी, बांका 54 फीसदी वोटिंग हुई। ऐसे में दूसरे चरण के मतदान के बाद 50 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। भागलपुर और किशनगंज में 12-12 प्रत्याशी, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। 

किशनगंज में एनडीए से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। तो वही कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर, वही पूर्णिया में एनडीए से संतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिली। वही भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। 

मतदान को लेकर युवाओं का जोश चरम पर देखा गया। बांका लोकसभा के प्राथमिक विद्यालय पलानिया बूथ केंद्र संख्या 114 पर एक महिला मतदाता गर्मी के कारण बेहोश हो गई, जिनको एंबुलेंस द्वारा कटोरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहीं, किशनगंज लोकसभा के बायसी प्रखंड के श्रीपुर मल्लाहटोली में वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों के लाठीचार्ज में 20 से 25 लोग घायल हो गए। घटना मध्य विद्यालय डेंगराहा बूथ में घटी। 

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे से ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष वोटर लाइन में आकर लगे थे। वहीं, लाइन ठीक करने के दौरान सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों ने आपा खो दिया और लाठी चार्ज कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं, ग्रामीण भी उग्र होकर सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान करीब 35 मिनट तक मतदान बाधित रहा। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद लोगों में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। बूथ संख्या 139 सादलपुर में खाट पर लाद कर वृद्ध को वोट करवाने जाते दिखे परिजन। 

उधर, पूर्णिया के संसदीय क्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत भवन में मतदान करने आए एक नए मतदाता की वहां मौजूद एक पुलिस बल ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद यह मामला काफी तुल पकड़ लिया। वहीं, बरारी के आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार स्थित मतदान केंद्र पर नगर पंचायत बरारी के वार्ड संख्या नौ निवासी स्व. किशन यादव की 106 वर्षीय पत्नी चालो देवी ने भी मतदान किया। अति वृद्ध होने के कारण चलने-फिरने में लाचार होने के बाद भी मतदान करने की इच्छा पर उनके पुत्र बिल्टू यादव ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर मां को नई साड़ी पहनाकर गोद में लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बिहार लोकसभा चुनाव २०२४चुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई