लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्ट नेताओं को बचाओ", प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में तृणमूल समेत विपक्षी दलों को लगाई लताड़

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 5, 2024 07:37 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ वो देश से भ्रष्टाचार हटाने का आह्वान करते हैं, वहीं कांग्रेस और टीएमसी जैसे विपक्षी पार्टियां अपने "भ्रष्ट नेताओं" को बचाने का आह्वान करती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर किया जबरदस्त हमलाउन्होंने कहा कि वो भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं और विपक्षी पार्टियां उसे बढ़ाने का काम करती हैंपीएम मोदी ने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोक सकती है

कूचबिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीते गुरुवार को कहा कि एक तरफ वो देश से भ्रष्टाचार हटाने का आह्वान करते हैं, वहीं कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी पार्टियां अपने "भ्रष्ट नेताओं" को बचाने का आह्वान करती हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बंगाल में तृणमूल, वामपंथी और कांग्रेस ऐसे दिखाई देते हैं, जैसे वे एक-दूसरे से लड़ रहे हैं लेकिन पर्दे के पीछे वे सभी दिल्ली में मिले हुए हैं। वे राशन घोटाले में शामिल लोगों को बचाना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा, "किसी को भी आपका पैसा लूटने का अधिकार नहीं है। वे जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालते हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्ट नेताओं को बचाएं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसने राज्य को हिलाकर रख देने वाली संदेशखाली घटनाओं के आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की और कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोक सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने संदेशखाली की घटनाओं के आरोपियों को सजा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं होने देने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "यह केवल भाजपा ही है जो यहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोक सकती है। पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली में आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की। भाजपा ने संदेशखाली घटना के आरोपियों को सजा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। तृणमूल के नेता अपना जीवन जेल में बिताएंगे।”

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई घटनाओं को लेकर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है। स्थानीय महिलाओं ने निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर ज्यादती, जमीन पर कब्जा और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।

शाहजहाँ शेख को उस मामले में 13 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है जिसमें एजेंसी के अधिकारियों पर उस समय हमला किया गया था जब वे कथित राशन वितरण घोटाले में धन के लेन-देन की जांच के लिए उसके आवास की तलाशी लेने गए थे।

प्रधानमंत्री ने तृणमूल के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह दशकों तक 'गरीबी हटाओ' का नारा देती रही लेकिन यह भाजपा ही है जिसने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत की है।

उन्होंने कहा, "मोदी को 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करने का ध्यान रखना है। यह मोदी की गारंटी है। आपका सपना मोदी का संकल्प है। दशकों तक कांग्रेस 'गरीबी हटाओ' का नारा देती रही। यह भाजपा सरकार है जिसने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं और हमारे इरादे सही हैं।"

मालूम हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की यह पहली रैली है। लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से पहले चरण में 19 अप्रैल को अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के साथ उत्तरी बंगाल के कूचबिहार में मतदान होगा। पश्चिम बंगाल में 42 संसदीय क्षेत्र हैं।

2019 के लोकसभा चुनावों में, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 22 सीटें हासिल कीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 18 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४नरेंद्र मोदीBJPकांग्रेसTrinamool CongressCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील