लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: 'दीदी केंद्र में इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाएगी', चुनावी रैली में बोलीं ममता बनर्जी

By रुस्तम राणा | Updated: May 13, 2024 17:20 IST

West Bengal Lok Sabha Elections 2024: चुनावी रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, दीदी वहां(केंद्र में) इंडिया गठबंधन को पावर में लाएगी, हम यहां(पश्चिम बंगाल) से मदद करेंगे। हम सभी(पार्टी) को मिलाकर इंडिया गठबंधन ही जीतेगी।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी ने राज्य के उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित कियायहां टीएमसी प्रमुख ने मंच से इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की भी बात कहीसाथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर आरक्षण को लेकर निशाना साधा

उत्तर 24 परगना, बनगांव: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां मंच से टीएमसी सुप्रीमो ने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की भी बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "... दीदी वहां(केंद्र में) इंडिया गठबंधन को पावर में लाएगी, हम यहां(पश्चिम बंगाल) से मदद करेंगे। हम सभी(पार्टी) को मिलाकर इंडिया गठबंधन ही जीतेगी। कल तक हमारे पास जो हिसाब है उसमें उन्हें(भाजपा) 190-195 सीटें और INDIA गठबंधन को अब तक की संख्या में 315 सीटें मिलेंगी। मोदी नहीं आ रहे हैं... "

वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर आरक्षण को लेकर निशाना साधा। अपने भाषण में दीदी ने कहा,"उन्होंने(प्रधानमंत्री) एक जनसभा में कहा मुसलमान, एसी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीन लेंगे। कैसे छीन लेंगे? डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की है, हम उस संविधान को बिखरने नहीं देंगे और ना ही मुस्लिम कभी ऐसा करेंगे क्योंकि वे(मुस्लिम) जानते हैं कि बहुसंख्यक, एसी-एसटी-ओबीसी और अल्पसंख्यक जातियां सभी अलग-अलग हैं। आपका आरक्षण वे(मुस्लिम) लोग कैसे ले लेंगे? 

ममता बनर्जी ने आगे कहा, यह बातें झूठी हैं, इतना झूठ कहते हैं। छोटा बच्चा भी अगर झूठ बोलता है तो उसकी मां उसे मारकर सही करती है लेकिन प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तित्व अगर झूठ कहें तो क्या किया जाता है? तब उनके खिलाफ वोट करके, उन्हें वोट की चोट दी जाती है। ऐसे गही विचार वाले लोग ने देश बेच दिया, जाति बेच दी और मानवता बेच दी है।"

अपने भाषण में ममता बनर्जी ने राज्य में एनआरसी को लागू नहीं होने की बात दोहराई। उन्होंने कहा, "एनआरसी नहीं करने दूंगी... असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम लिस्ट से हटाए गए... अगर मुझसे मेरे माता-पिता का सर्टिफिकेट मांगेगे, मैं तो उनका जन्मदिन ही नहीं जानती, सर्टिफिकेट कहां से लाऊंगी। आपसे अगर कहे कि 50 वर्ष पहले का सर्टिफिकेट लेकर आइए तो आप पहले भाजपा उम्मीदवारों से कहिए कि आप पहले आवेदन करें (सीएए के लिए)। आप क्यों नहीं आवेदन कर रहे हैं इसलिए क्योंकि विदेशी हो जाएंगे?... वे खुद आवेदन नहीं करेंगे तो आप क्यों करेंगे आवेदन।"

बंगाल सीएम ने केंद्र के सीएए और एनआरसी को एक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा, "यह एक भयंकर(CAA-NRC) षड्यंत्र है। एक और षडयंत्र रचा है और वह है समान नागरिक संहिता(यूसीसी), जिसमें अल्पसंख्यक, एससी-एसटी, ओबीसी, आदिवासी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा, हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा, सिर्फ 'वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर'... रहेंगे। उन्होंने जनता को चेतावनी देते हुए कहा, पीएम मोदी अगर आएंगे तो भारत में आगे चुनाव नहीं होंगे। भारतवर्ष के गणतंत्र को खत्म कर देंगे। संविधान को हटा देंगे। इतिहास बदल दिया, भूगोल बदल दिया, शिक्षा बदल दी जाएगी।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: भाजपा 10 और कांग्रेस 0?, नगरपालिका में 35 और नगर पंचायत में 81 सीट पर कब्जा, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में किया क्लीन स्वीप!

भारतसंसदीय समिति मार्क जुकरबर्ग की लोकसभा चुनाव संबंधी टिप्पणी पर मेटा को करेगी तलब

भारतManmohan Singh death: देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल 4 साल?, 2024 लोकसभा चुनाव में पत्र लिखकर पीएम मोदी की आलोचना...

भारतBihar Election Scam: चुनाव कर्मी ने रोजाना खाया 10 प्लेट खाना?, भोजन, नाश्ता, पानी और चाय पर 180000000 रुपए खर्च, पटना में एक और घोटाला!

भारतराष्ट्रवाद को धार देकर विपक्ष के पीडीए फार्मूले को काटेंगे सीएम योगी! लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा पूरी

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"