लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: वरुण गांधी को कांग्रेस दे सकती है अमेठी या रायबरेली का टिकट, सपा भी डाल रही है डोरे, जानिए सियासी संभावनाओं के खेल को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 27, 2024 09:40 IST

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव उस समय बेहद दिलचस्प मोड़ पर चला गया, जब विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाले वरुण गांधी पर अचानक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मेहरबान दिखाई दे रही है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा नेता वरुण गांधी पर अचानक मेहरबान दिखाई दे रही है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भाजपा ने वरुण गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत से टिकट देने से इनकार कर दिया हैअगर वरुण गांधी तैयार होते हैं तो कांग्रेस उन्हें रायबरेली या अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव उस समय बेहद दिलचस्प मोड़ पर चला गया, जब विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाले वरुण गांधी पर अचानक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मेहरबान दिखाई दे रही है। दरअसल भाजपा ने जब से वरुण गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत से टिकट देने से इनकार कर दिया है, कांग्रेस और सपा इस जुगत में लगे हैं कि वो किसी भी तरह से वरुण गांधी को अपने पाले में कर लें।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार फिलहाल भाजपा द्वारा पीलीभीत से टिकट काटे जाने से आहत वरुण गांधी चुप रहने पर विचार कर रहे हैं। बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है, जो साल 2021 में कांग्रेस छोड़ने के बाद भगवा खेमे में शामिल हो गए थे।

सूत्रों के अनुसार मौजूदा हालात में वरुण गांधी पार्टी के फैसले से नाराज तो हैं लेकिन न तो वो पीलीभीत से भाजपा के बागी के रूप में स्वतंत्र प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं और न ही कांग्रेस या सपा जैसी विपक्षी दलों की शरण में जा रहे हैं। हालांकि इतना तो तय बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद वरुण गांधी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है और शायद यही कारण है कि वो फिलहाल पीलीभीत से दूर हैं।

जानकारी के अनुसार वरुण कथित तौर पर इस कारण से खामोश हैं कि अगर वो पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर कोई कदम उठाते हैं तो उससे उनकी मां मेनका गांधी की सुल्तानपुर से संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। इस बीच कांग्रेस ने तो खुलेतौर पर वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।

कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी भी लंबे समय से वरुण गांधी के प्रति नरम है और समय-समय पर इस बात का संकेत दे चुकी है कि सपा उन्हें पीलीभीत से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे सकती है।

हालांकि सपा ने पहले ही पीलीभीत से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया है, लेकिन अगर वरुण गांधी सपा में आते हैं तो पार्टी उन्हें वहां से खड़ा करने में कोई गुरेज नहीं करेगी। वहीं यूपी की सियासत में इस तरह की भी चर्चाएं चल रही हैं कि कि यदि वरुण कांग्रेस के पाले में आते हैं तो पार्टी उन्हें रायबरेली या अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

ऐसे कयास को इस कारण से बल मिला क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी को प्रतिष्ठित और बहुत सक्षम नेता बताया। कांग्रेस नेता चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट इस कारण से काटा क्योंकि वो गांधी परिवार की विरासत से ताल्लूक रखते हैं।

वहीं दूसरी ओर कई मुद्दों पर पार्टी लाइन के विपरीत अपने विचारों के कारण लोकसभा टिकट के हाथ धो बैठे वरुण के बारे में अटकलें लग रही हैं कि वो आगामी चुनाव में पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। यह संभावना इस कारण से बन सकती है क्योंकि उनके निजी सचिव ने हाल ही में नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदा है।

पीलीभीत सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वरुण ने अपने समर्थकों से उनके जुलूस का हिस्सा बनने के लिए पीलीभीत से वाहनों के साथ तैयार रहने को कहा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024वरुण गांधीकांग्रेसBJPसमाजवादी पार्टीपीलीभीत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील