लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2024ः सीएम नीतीश लड़ सकते हैं चुनाव!, अपने पुराने क्षेत्र नालंदा का कर रहे हैं ताबड़तोड़ दौरा

By एस पी सिन्हा | Updated: April 6, 2022 18:04 IST

Lok Sabha elections 2024: बिहार की महिलाओं में अब काफी जागृति आई है. गरीब-गुरबा तबके के लोगों को आगे बढ़ाने में सरकार ने काफी मदद की है. विकास का और क्या-क्या काम आगे करना है, इसको हम घूम-घूमकर देख रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देनई पीढ़ी के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश जरूर दीजियेगा. समाज में एकता के लिए आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल जरूरी है. नीतीश कुमार अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र नालंदा जिले का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं? यह सवाल इस कारण से उठ खड़ा हुआ है, क्योंकि नीतीश कुमार इन दिनों लगातार अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र नालंदा जिले का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार और आज बुधवार को भी नालंदा जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.

 

 

इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समाज में प्रेम व भाइचारे का माहौल बनाये रखें. अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र नालंदा जिले का दौरा की पीछे के कारणों के बारे में नीतीश कुमार का तर्क है कि हमलोगों ने बिहार में विकास के काफी काम किये हैं.

बिहार की महिलाओं में अब काफी जागृति आई है. गरीब-गुरबा तबके के लोगों को आगे बढ़ाने में सरकार ने काफी मदद की है. विकास का और क्या-क्या काम आगे करना है, इसको हम घूम-घूमकर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश जरूर दीजियेगा. समाज में एकता के लिए आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने पुराने सहयोगियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई है. आप लोगों ने जिस तरह हमेशा मेरा साथ दिया है, समर्थन दिया है, उसे हम जीवन भर भूल नहीं सकते हैं. आगे भी हमसे जो भी संभव होगा, हम आपकी सेवा करते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि एक बार फिर से हम सभी जगहों पर जाकर घूम लें. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने घूमना शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को यहां देखकर मुझे खुशी हुई है. उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं की जानकारी मुझे दी है. उन समस्याओं पर गौर करके उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आप लोगों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है.

हालांकि जानकारों का मानना है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद पर आसिन होने के बाद यह पहला मौका है, जब नीतीश कुमार अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र नालंदा जिले का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. जबकि उन्हें मुख्यमंत्री पद पर आसिन हुए करीब 16 साल हो गये. लेकिन इस दौरान उन्होंने कभी भी इस प्रकार से दौरा नहीं किया था.

ऐसे में राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अब अगली बार होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना न के बराबर है, ऐसे में वह बिहार की राजनीति से दूर होना चाहेंगे. कारण कि बगैर मुख्यमंत्री पद के बिहार की सियासत में उनकी अहमियत न के बराबर रह जायेगी, ऐसे में वह बिहार से निकलकर दिल्ली का रास्ता पकडना ज्यादा बेहतर समझेंगे.

शायद यही कारण है कि उन्होंने अभी से ही अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र नालंदा जिले में अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर लोगों के गिलवे-शिकवे को दूर करने के प्रयास में जुट गये हैं. वह लोगों से मिलकर उनका हालचाल जानने के बहाने चुनावी गणित को ठीक करने में जुट गये हैं. ऐसे में संभव है कि 2024 में होनेवाले लोकसभ अके चुनाव में वह नालंदा लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएं.

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की