लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha elections 2024: बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस को लताड़ा, गठबंधन की चर्चा को अफवाह बताया, साफ किया- अकेले लडे़गी बसपा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: February 19, 2024 10:03 IST

बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करते हुए कांग्रेस को परोक्ष रूप से आड़े हाथों लिया। मायावती ने साफ किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगीं।

Open in App
ठळक मुद्देबसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कीएक दिन पहले ही कांग्रेस ने की थी गठबंधन की पेशकश उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी

Lok Sabha elections, 2024: बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करते हुए कांग्रेस को परोक्ष रूप से आड़े हाथों लिया। मायावती ने साफ किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगीं।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक्स पर लिखा, "आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।"

उन्होंने आगे लिखा, "सर्वसमाज के ख़ासकर ग़रीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनज़र बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें।"

दरअसल एक दिन पहले ही कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बसपा सुप्रीमों मायावती की तरफ गठबंधन के लिए हाथ बढाया था। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के दरवाजे खुले हैं और अब मायावती को तय करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहती हैं या अकेले अपने दम पर। 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' खुले दिल से चाहता है कि बसपा भी इस गठबंधन का हिस्सा बने, लेकिन मायावती पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। उनके इसी बयान के बाद बसपा सुप्रीमों का स्पष्टीकरण आया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान पांडे ने एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस 'पूरे दिल से' समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में सीट-बंटवारे पर जल्द ही गतिरोध को दूर कर समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मायावतीकांग्रेसBahujan Samaj Partyउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की