Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं की ID कार्ड की जांच की, AIMIM ने जताई आपत्ति
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 13, 2024 13:08 IST2024-05-13T13:06:49+5:302024-05-13T13:08:12+5:30
मतदान केंद्र पर माधवी लता ने वोट देने आई मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र देखे और नकाब हटवाकर उनका चेहरा भी देखा। इसका वीडियो सामने आया तो एआईएमआईएम के नेताओं की तरफ से आपत्ति दर्ज की गई।

माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान जारी है। इस चरण में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला हैदराबाद सीट पर बीजेपी की माधवी लता से है। मतदान के दौरान माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्हें वोट देने आई महिलाओं की पहचान करते देखा गया।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया। #LokSabhaElections2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है। pic.twitter.com/wWGbFN59WG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
मतदान केंद्र पर माधवी लता ने वोट देने आई मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र देखे और नकाब हटवाकर उनका चेहरा भी देखा। इसका वीडियो सामने आया तो एआईएमआईएम के नेताओं की तरफ से आपत्ति दर्ज की गई। हालांकि माधवी लता ने कहा कि वो एक उम्मीदवार हैं और उन्हें ये करने का अधिकार है।
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "...मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है... अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं..."
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "...मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया… https://t.co/ARvcPEd6eepic.twitter.com/fjCzA1tiCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
इसके बाद पुलिस द्वारा कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार माधवी लता मंगलहाट पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
#WATCH | Telangana: BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha constituency, Madhavi Latha reaches Mangalhat Police Station after the Police reportedly took BJP workers into their custody. #LokSabhaElections2024pic.twitter.com/73BXQqGehz
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर सोमवार को मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था।
निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है। देश में अगले तीन चरणों का मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा। मतगणना चार जून को होगी।