सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी बोले-इस बार ऐतिहासिक होगा मतदान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2019 19:11 IST2019-03-10T13:25:36+5:302019-03-10T19:11:50+5:30
LokSabha Elections 2019 Schedule Announcement: मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Election Commission of India addresses a press conference.
चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।
अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है।
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा और निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी सभी ताज़ा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
10 Mar, 19 : 07:11 PM
पीएम बोले-ऐतिहासिक मतदान होगा
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कहा, 'मैं देश की 130 करोड़ जनता से अपील करता हूं कि वे इस चुनाव में बीजेपी को अपना आशीर्वाद दें।'
10 Mar, 19 : 06:11 PM
सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर में अभी नहीं होगा विधानसभा चुनाव
आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे।
10 Mar, 19 : 06:03 PM
सातवें चरण में मतदान-59 सीट
बिहार-8
झारखंड-3
मध्य प्रदेश-8
पंजाब-13
पश्चिम बंगाल-9
चंडीगढ़-1
उत्तर प्रदेश-13
हिमाचल प्रदेश-4
10 Mar, 19 : 06:00 PM
पांचवें चरण का मतदान-51 सीट
बिहार-5
जम्मू-कश्मीर-2
झारखंड-4
मध्य प्रदेश-7
राजस्थान-12
उत्तर प्रदेश-14
पश्चिम बंगाल-7
10 Mar, 19 : 06:00 PM
छठे चरण का मतदान-59 सीट
बिहार-8
हरियाणा-10
झारखंड-4
मध्य प्रदेश-8
उत्तर प्रदेश-14
पश्चिम बंगाल-8
दिल्ली-7
10 Mar, 19 : 05:58 PM
चौथे चरण का मतदान-71 सीट
बिहार-5
जम्मू-कश्मीर-1
झारखंड-3
मध्य प्रदेश-6
महाराष्ट्र-17
ओडिशा-6
राजस्थान-14
उत्तर प्रदेश-13
पश्चिम बंगाल-8
10 Mar, 19 : 05:54 PM
दूसरे चरण का मतदान-97 सीट
असम-5
बिहार-5
छत्तीसगढ़-3
जम्मू-कश्मीर-2
कर्नाटक-14
महाराष्ट्र-10
मणिपुर-1
ओडिशा-5
तमिलनाडु-39
त्रिपुरा-1
उत्तर प्रदेश-8
पश्चिम बंगाल-3
पुडुचेरी-1
10 Mar, 19 : 05:54 PM
तीसरे चरण का मतदान-115 सीट
असम-4
बिहार-5
छत्तीसगढ़-7
गुजरात-26
गोवा-2
जम्मू-कश्मीर-1
कर्नाटक-14
केरल-20
महाराष्ट्र-14
ओडिशा-6
उत्तर प्रदेश-10
पश्चिम बंगाल-5
दादर नगर हवेली-1
दमन एंड दीव-1
10 Mar, 19 : 05:52 PM
आंध्र, तेलंगाना, उत्तराखंड में एक चरण में होंगे चुनाव
पहले चरण का मतदान-91 सीट
आंध्र-25
अरुणाचल प्रदेश-2
असम-5
बिहार-4
छत्तीसगढ़-1
जम्मू-कश्मीर-2
महाराष्ट्र-7
मेघालय-2
मिजोरम-1
नागालैंड-1
ओडिसा-4
तेलंगाना-17
त्रिपुरा-1
यूपी-8
उत्तराखंड-5
पश्चिम बंगाल-2
अंडमान-1
लक्षद्वीप-1
10 Mar, 19 : 05:47 PM
23 मई को होगी मतगणना
पहले चरण में 20 राज्यों में चुनाव-91 सीट
दूसरे चरण में 12 राज्यों में चुनाव- 97 सीट
तीसरे चरण में 14 राज्यों में चुनाव-115 सीट
चौथे चरण में 9 राज्यों में चुनाव-71 सीट
पांचवें चरण में 7 राज्यों में चुनाव-51 सीट
छठे चरण में 7 राज्यों में चुनाव- 59 सीट
सातवें चरण में 8 राज्यों में चुनाव-59 सीट
10 Mar, 19 : 05:38 PM
सात चरणों में मतदान
पहला चरण का मतदान-91 सीट
दूसरे चरण का मतदान- 97 सीट
तीसरा चरण का मतदान- 115 सीट
चौथे चरण का मतदान- 71 सीट
पांचवें चरण का मतदान- 51 सीट
छठे चरण का मतदान- 59 सीट
सातवें चरण का मतदान-59 सीट
10 Mar, 19 : 05:35 PM
23 मई को घोषित होंगे नतीजे
पहला चरण का मतदान-11 अप्रैल
दूसरे चरण का मतदान- 18 अप्रैल
तीसरा चरण का मतदान-23 अप्रैल
चौथे चरण का मतदान- 29 अप्रैल
पांचवें चरण का मतदान- 6 मई
छठे चरण का मतदान- 12 मई
सातवें चरण का मतदान- 19 मई
10 Mar, 19 : 05:27 PM
शिकायत के लिए एप
आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए मोबाइल ऐप बनाया गया है। शिकायत के 100 मिनट के अंदर ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
10 Mar, 19 : 05:25 PM
लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी
सभी संवदेनशील इलाकों में सीआरपीएफ तैनात होगी। सुरक्षा बलों की तैनाती का आंकड़ा अभी नहीं। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता तारीखों के ऐलान के साथ लागू हो जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10 Mar, 19 : 05:22 PM
रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन रहेगा
सभी उम्मीदवारों को शपथपत्र देना होगा और साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी देनी होगी।
10 Mar, 19 : 05:20 PM
आज से चुनाव आचार संहिता लागू
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।
10 Mar, 19 : 05:18 PM
डेढ़ करोड़ वोटर 18 से 19 साल के हैं।
चुनाव में नोटा का इस्तेमाल होगा।
10 Mar, 19 : 05:16 PM
ईवीएम में होगी उम्मीदवारों की फोटो
लोकसभा चुनाव 2014 में 9 लाख बूथ पोलिंग बूथ बनाए गए थे, इस बार 10 लाख बूथों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम मशीनों के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा EVM में उम्मीदवारों की फोटो भी होगी।
10 Mar, 19 : 05:12 PM
चुनावी खर्च पर आयोग की विशेष नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया, चुनावों की तारीख तय करते समय मौसम और त्यौहारों का भी हमने ध्यान रखा है। चुनाव की तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। चुनाव में होने वाले खर्च पर आयोग की विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा आयोग की टीम ने कई राज्यों का दौरा किया।
10 Mar, 19 : 05:11 PM
9 करोड़ लोग पहली बार करेंगे वोट
इस बार के चुनाव में 90 करोड़ वोटर्स होंगे जबकि पिछली बार 81.45 करोड़ वोटर्स थे।
10 Mar, 19 : 05:10 PM
इलेक्शन कमीशन की प्रेसवार्ता में मीडिया ने की खराब माइक की शिकायत
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 10 मार्च शाम 5 बजे से की जा रही पत्रकार वार्ता में ऑडियो सिस्टम के सही काम करने की शिकायत की जा रही है। एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) की संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके इसकी शिकायत की। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मीडिया को 17वीं लोक सभा के लिए होने वाले आम चुनाव की जानकारी देने शुरू कर दी है।
Vigyan Bhavan - audio issues. What a shame. #ElectionCommission
— Smita Prakash (@smitaprakash) March 10, 2019
10 Mar, 19 : 05:08 PM
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
17वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
10 Mar, 19 : 04:00 PM
लोकसभा के साथ आज इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान
रविवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेशशामिल हैं। हालांकि अभी तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा की तारीखों पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। आयोग ने आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जानिए उन राज्यों की स्थिति जहां होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव- लोकसभा के साथ आज इन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान
10 Mar, 19 : 03:18 PM
लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान
जरूर पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान, जानें बीजेपी-कांग्रेस के गठबंधनों का समीकरण और मुद्दे
10 Mar, 19 : 02:03 PM
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान होगा
चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के तारीखों का भी ऐलान करेगा। हालांकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों पर अभी स्थिति साफ नहीं है।
10 Mar, 19 : 01:21 PM
नौ चरणों में कराए गए थे 2014 के लोकसभा चुनाव
7 अप्रैल से 12 मई, 2014 के बीच नौ चरणों में लोकसभा चुनाव 2014 का कार्यक्रम घोषित किए गए थे। 16 मई को वोटों की गिनती के बाद 543 सीटों वाली लोकसभा की स्थिति साफ हुई थी।
10 Mar, 19 : 01:17 PM
कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही पत्रकारों की एंट्री
चुनाव आयोग ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें सिर्फ पीआईबी से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। उन्हें कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
10 Mar, 19 : 01:15 PM
पीएमओ ने दिए थे आठ मार्च तक कामकाज निपटाने के निर्देश
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सभी मंत्रालयों और विभागों को 8 मार्च तक सभी लंबित परियोजनाओं का उद्घाटन करने का निर्देश दिया था। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस वजह से योजनाओं के घोषणा और लोकार्पण का काम नहीं हो सकेगा।