Lok Sabha Election Live Updates: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी की रैली, कहा- झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है

LIVE

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2019 14:24 IST2019-04-26T08:08:19+5:302019-04-26T14:24:35+5:30

lok sabha elections 2019 news today 26th april hindi chunav breaking news top headlines | Lok Sabha Election Live Updates: मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी की रैली, कहा- झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है

लोकसभा चुनाव लाइव अपडेट

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के चुनाव के बाद अब चार और चरणों के चुनाव बाकी हैं। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है। इस बीच पीएम मोदी आज वारणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में रैली करेंगे। पीएम मोदी इसके बाद मुंबई भी जाएंगे। राहुल गांधी भी आज महाराष्ट्र में होंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

LIVE

Get Latest Updates

26 Apr, 19 : 02:26 PM


अब देश का हर चौकीदार जाग चुका है और नए भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रहा है। देश ने कमजोर और मजबूर सरकार बनाने के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 02:26 PM

कांग्रेस का वादा था बिजली का बिल कम करने का, और इसका उपाय इन्होंने बिजली की आपूर्ति ही कम करके निकाला है। जितनी बिजली शिवराज जी की सरकार में मिलती थी, उससे आधी बिजली कांग्रेस सरकार देकर आपका बिजली का बिल कम कर रही है: पीएम मोदी

26 Apr, 19 : 02:25 PM

मध्य प्रदेश के सीधी में पीएम मोदी की रैली- इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है। बीरबल की खिचड़ी के बारे में बच्चा-बच्चा जानता है। कांग्रेस महामिलावटियों के साथ मिलकर ऐसी ही खिचड़ी पकाने वाली थी, लेकिन 3 चरण के मतदान के बाद उसे समझ आ गया है कि वंशवाद के चूल्हे में अब ताप नहीं है।

26 Apr, 19 : 01:35 PM

बिहार के समस्तीपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया

बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता को लूटा है और चौकीदार ने 15 लोगों को फायदा पहुंचाया है। 'न्याय' योजना को बताया गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'। उन्होंने कहा कि साल के 72 हजार हर महीने आपके घर आएंगे। 

26 Apr, 19 : 01:29 PM

नरेंद्र मोदी ने जनता को बहुत लूटा: राहुल गांधी

26 Apr, 19 : 10:52 AM

पटना आते वक्त फ्लाइट की इंजन में खराबी आ गई। जिसके बाद हमें दिल्ली वापस लौटना पड़ा। बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र में होने वाली रैलियों में आज देरी होगी। असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूंः राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष 

26 Apr, 19 : 09:18 AM

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से आज बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भरेंगे नामांकन। बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चौबे भी चुनावी पर्चा दाखिल करेंगे। बक्सर से ही महागठबंधन के प्रत्याशी और आरजेडी नेता जगदानंद सिंह पर्चा भरेंगे।

Web Title: lok sabha elections 2019 news today 26th april hindi chunav breaking news top headlines