लोकसभा चुनाव-2019 की तारीखों के ऐलान के बाद तमाम पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई हैं। पहले चरण का मतदार 11 अप्रैल को होना है। सात चरणों इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी। उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी सहित दूसरी पार्टियों में मंथन जारी है।
चुनाव के इस माहौल में आज गोवा पर भी नजरें होंगी जहां नये मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी की ओर से प्रमोद सावंत नये मुख्यमंत्री बनाये गये हैं।
चुनाव के मद्देनजर देश के राजनीतिक समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। कहीं प्रत्याशियों की घोषणा हो रही है तो कहीं नेता पाला बदल रहे हैं। चुनावी गठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों और लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ।
20 Mar, 19 02:39 PM
दिल्ली: बीएसपी नेता चंद्रप्रकाश मिश्रा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
20 Mar, 19 02:18 PM
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रियंका गांधी की पूजा-अर्चना
20 Mar, 19 01:56 PM
गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने फ्लोर टेस्ट में हासिल किया बहुमत, दूसरे दलों के 9 विधायकों ने किया BJP का समर्थन।
20 Mar, 19 01:31 PM
राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना
इंफाल में जनसभा रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। यहां राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा 'नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने आरबीआई को किनारा किया है। नोटबंदी का फैलसा सिर्फ उनके द्वारा लिया गया था।प्रधानमंत्री कार्यलय के बजाए प्रचार मंत्री कार्यलय कहा जाना चाहिए।
20 Mar, 19 01:27 PM
प्रियंका गांधी वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचीं। प्रयागराज से प्रियंका ने तीन दिन पहले अपनी गंगा यात्रा शुरू की थी।
20 Mar, 19 12:37 PM
मायावती का बड़ा ऐलान-लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि महागठबंधन को जिताने के लिए और मौजूदा हालात को देखते हुए वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी।
20 Mar, 19 11:03 AM
प्रियंका गांधी पर पीएम मोदी के ब्लॉग का दिया जवाब, कहा- बीजेपी ने पिछले 5 सालों में मीडिया सहित तमाम संस्थानों पर हमला किया है। पीएम को यह सोचना बंद करना चाहिए कि लोग बेवकूफ हैं और ये समझना चाहिए वे सब देखते हैं।'
20 Mar, 19 09:13 AM
प्रियंका गांधी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन भी आज करेंगी।
20 Mar, 19 09:11 AM
प्रियंका गांधी आज अपनी गंगा यात्रा के तहत वाराणसी पहुंचेंगी। इसी के साथ उनकी 'बोट यात्रा' का समापन हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार शाम 7 बजे तक प्रियंक दिल्ली लौट जाएंगी।