जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया, वो राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्या बोलेंगे: पीएम मोदी

LIVE

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2019 20:40 IST2019-05-14T07:45:06+5:302019-05-14T20:40:36+5:30

lok sabha elections 2019 news today 14th may hindi chunav breaking news top headlines | जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया, वो राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्या बोलेंगे: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव लाइव अपडेट

लोकससभा चुनाव-2019 के सातवें चरण का मतदान 19 मई को है। इसके बाद चुनावी शोर थम जाएगा और नतीजे का इंतजार होगा जो 23 मई को आना है। बहरहाल, आज के चुनावी खबरों और रैलियों की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की ये रैलियां उत्तर प्रदेश, बिहार और चंडीगढ़ में हैं। पीएम मोदी यूपी के बलिया सहित बिहार के बक्सर और सासाराम में रैली करेंगे। वहीं, नजरें पश्चिम बंगाल पर भी होंगी जहां अमित शाह को कोलकाता में रोडशो करना है। अमित शाह ने कल ही ममता बनर्जी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। वैसे भी, ममता बनर्जी सरकार से बीजेपी के टकराव ने इस चुनाव को अलग रंग दे दिया है। लोकसभा चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए आप जुड़े रहिये www.lokmatnews.in से....

LIVE

Get Latest Updates

14 May, 19 : 08:34 PM

जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया, वो राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्या बोलेंगे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने चंडीगढ़ रैली में कहा,  जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया हो, उनके पास आज राष्ट्रीय सुरक्षा पर कहने के लिए कुछ नहीं है। 

14 May, 19 : 05:38 PM

पीएम मोदी तो सर्कस वाले शेर है: पंजाब सरकार के मंत्री मनप्रीत सिंह

पंजाब सरकार के मंत्री मनप्रीत सिंह ने कहा कि आप इस पीएम (नरेन्द्र मोदी) को शेर कहते हैं, हो सकता है शेर होंगे लेकिन शेर तो दो तरह के होते हैं। एक जो जंगल में होता है और दूसरा जो सर्कस में होता है। हमे तो ये सर्कस वाले शेर लगते हैं। 

14 May, 19 : 03:59 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार सासाराम में कहा- देश महामिलावटियों से उनकी वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और अहंकार की वजह से नाराज है।

14 May, 19 : 02:34 PM

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा: प्रियंका गांधी की हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में रैली को रद्द कर दिया गया है क्योंकि उनका हेलिकॉप्टर कांगड़ा एयरपोर्ट से नहीं उड़ सका। मौसम विभाग ने कांगड़ा-सुंदरनगर के बीच खराब मौसम की भविष्यवाणी की है। पायलट ने भी इस संबंध में एक रिपोर्ट भेजी है। 



 

14 May, 19 : 02:00 PM

मोदी जी आपने सिखाया कि आम कैसे खाते हैं, अब आप देश को बताइये कि आपने बेरोजगार युवाओं के लिये क्या किया: नीमच में राहुल गांधी

14 May, 19 : 01:08 PM

19 मई की वोटिंग से पहले वाराणसी की जनता को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- जो काशी आया वह यही का होकर रह गया।

14 May, 19 : 12:48 PM

मैंने कभी गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप नहीं किया है। हमारे लिए गरीब का कल्याण और मातृभूमि का सम्मान, उसकी रक्षा ये हमारी जिंदगी से भी सर्वोपरि है। यही कारण है कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों की सारी हेकड़ी आज हवा हो गई है: बलिया में पीएम मोदी

14 May, 19 : 12:37 PM

बलिया में पीएम मोदी रैली: मेरी केवल एक जाति है, 'गरीबी', इसलिए मैंने गरीबी के खिलाफ विद्रोह शुरू किया है। 



 

14 May, 19 : 11:35 AM

ृकांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के बयान पर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'कर्नाटक में बीजेपी से कोई भी व्यक्ति दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होगा। 23 मई के बाद 20 से ज्यादा कांग्रेस विधायक जो एचडी कुमारास्वामी से खुश नहीं हैं, वे पार्टी में नहीं रहेंगे।' 



 

14 May, 19 : 11:33 AM

यूपी के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अतुल राय ने रेप केस में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

14 May, 19 : 08:14 AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आज मध्य प्रदेश के नीमच, खंडवा और तराना में रैली।

Web Title: lok sabha elections 2019 news today 14th may hindi chunav breaking news top headlines