नवजोत सिंह सिद्धू का फिर विवादित बयान, कहा- मच्छर को कपड़े पहनाना और नरेंद्र मोदी से सच बुलवाना असंभव

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 29, 2019 07:38 PM2019-04-29T19:38:00+5:302019-04-29T19:38:00+5:30

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि राहुल गांधी अगर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। सिद्धू ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के लिए प्रचार के दौरान यह बयान दिया है।

Lok Sabha elections 2019- I will quit politics if Rahul loses in Amethi: Navjot Singh Sidhu | नवजोत सिंह सिद्धू का फिर विवादित बयान, कहा- मच्छर को कपड़े पहनाना और नरेंद्र मोदी से सच बुलवाना असंभव

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। बाद में पछतावे से अच्छा है कि रोकथाम के लिए पहले ही तैयार रहे।'' 

Highlightsसिद्धू ने कहा कि लोगों को अगर राष्ट्रवाद सीखना है तो यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से सीखना चाहिए। सोनिया गांधी रायबरेली से मौजूदा सांसद भी हैं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयानों की बारिश लगातार जारी है। भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाया। सिद्धू ने कहा, 'मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी।'

लोकसभा चुनाव में शब्दवाण जारी है। राजनेता सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। ऐसे में तमाम राजनेता अपने बयानों व ट्विटर के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। उन्होंने मतदाता से कहा है कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। इस ट्वीट के जरिए सिद्धू ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला किया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार लिखा हुआ है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। बाद में पछतावे से अच्छा है कि रोकथाम के लिए पहले ही तैयार रहे।'' 

आयोग ने सिद्धू के प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी

पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की थी। चुनाव आयोग ने सिद्धू के प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट किया- बाद में पश्चाताप और समाधान के बारे में सोचने से बेहतर है कि हम आज ही सावधान हो जाएं और आगे की तैयारी कर लें।

उन्होंने भाजपा के दोबारा सत्ता में आने को लेकर ऐसा कहा और लोगों से छिपे शब्दों में भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की है। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के उन नेताओं में से एक हैं जो भाजपा पर लगातार तीखा रुख अपनाते हैं। इससे पहले भी भाजपा को लेकर सिद्धू कई मंचों पर तल्ख रवैया अपनाते रहे हैं। 



 



 

राहुल गांधी हारे तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास: नवजोत 

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि राहुल गांधी अगर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। सिद्धू ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के लिए प्रचार के दौरान यह बयान दिया है।

सिद्धू ने कहा कि लोगों को अगर राष्ट्रवाद सीखना है तो यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से सीखना चाहिए। सोनिया गांधी रायबरेली से मौजूदा सांसद भी हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की बदौलत कांग्रेस 10 साल सत्ता में रह सकी। कांग्रेस के 70 साल के राज में कोई काम नहीं होने के भारतीय जनता पार्टी के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में देश में सबकुछ बनता था, सूई से लेकर जहाज तक देश में ही बनते थे।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का वफादार रहता है उसे राष्ट्रभक्त घोषित कर दिया जाता है और जो पार्टी छोड़ देता है उसे देशद्रोही करार दिया जाता है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे।

Web Title: Lok Sabha elections 2019- I will quit politics if Rahul loses in Amethi: Navjot Singh Sidhu