लाइव न्यूज़ :

दक्षिण भारत में बीजेपी को बड़ा झटका, AIADMK ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 31, 2019 17:18 IST

Lok Sabha Elections 2019: AIADMK ने तमिलनाडु और पुडुचेरी से लोकसभा चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों से बुधवार(29 जनवरी) को एक प्रेस रिलीज कर आवेदन मांगे हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे सी पोन्नैयन ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बात से काफी नाराज हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने तमिलनाडु के हितों का जरा भी ध्यान नहीं रखा है।अन्नाद्रमुक ने 2014 का लोकसभा चुनाव तत्कालीन पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के नेतृत्व में लड़ा था। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को आवेदन की लागत के तौर पर 25,000 रुपये जमा करने होंगे।

दक्षिण भारत की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ लोकसभा चुनाव 2019 में गछबंधन करने से मना कर चुका है। पार्टी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। AIADMK ने तमिलनाडु की 39 सीटों पर अकले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के प्रवक्ता सी पोन्नैयन ने बताया कि पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा 2019 में चुनावी मैदान में नहीं उतरना चाहती। सी पोन्नैयन ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बात से काफी नाराज हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने तमिलनाडु के हितों का जरा भी ध्यान नहीं रखा है। 

AIADMK पार्टी ने प्रेस रिलीज कर लोकसभा चुनाव के लिए आवदेन मांगे

AIADMK ने तमिलनाडु और पुडुचेरी से लोकसभा चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों से बुधवार(29 जनवरी) को एक प्रेस रिलीज कर आवेदन मांगे हैं। AIADMK के समन्वयक ओ. पनीरसेल्वम और संयुक्त निदेशक के. पलानीस्वामी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, आवेदन फॉर्म चार फरवरी से दस फरवरी के बीच भेजनी होगी। इस ऐलान के पहले इस बात की चर्चा थी कि दक्षिण भारत में AIADMK और बीजेपी दोनों के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद AIADMK की कमजोरी का फायदा उठाकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन करना चाहती थी। पलानीस्वामी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं जबकि पनीरसेल्वम उप-मुख्यमंत्री हैं।

2014 लोकसभा चुनाव में AIADMK ने 39 सीटों में से 37 सीटें जीती थी

पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है चुनाव लड़ने के लिए टिकट प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को आवेदन की लागत के तौर पर 25,000 रुपये जमा करने होंगे।  AIADMK पार्टी के नेताओं ने भरोसा दिलाया है कि 2019 के आम चुनावों में भी वो वैसा ही प्रयास करेंगे जैसा 2014 की लोकसभा चुनावों में किया था। 2014 की लोकसभा चुनाव में AIADMK पार्टी ने  39 सीटों में से 37 सीटें जीती थीं। वहीं एक सीट बीजेपी और एक सीट पीएमके ने जीती थी। अन्नाद्रमुक ने 2014 का लोकसभा चुनाव तत्कालीन पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के नेतृत्व में लड़ा था। 

 AIADMK ने बताया इन वजहों से हैं बीजेपी ने नाराज 

पार्टी के मुताबिक चुनाव को लेकर वो जल्द ही अपना आखिरी फैसला सुनाएगी।  सी पोन्नैयन ने बताया नेरन्द्र मोदी सरकार के जितने भी फैसले होते हैं वो दक्षिण भारत के खिलाफ के ही होते हैं। पार्टी में सिर्फ हिंदू कार्ड के ऊपर खेलना चाहती है। बीजेपी ने अभी तक कावेरी विवाद को लेकर अहम फैसला नहीं किया है। AIADMK ने कहा बीजेपी अभी तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या के केस का भी कुछ नहीं हुआ है। AIADMK ने कहा इसके साथ ही हाल ही में केरल में हुई तबाही के बाद केन्द्र सरकार से पूरा फंड नहीं दिया गया है। 

टॅग्स :एआईडीएमकेभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)तमिलनाडुकेरललोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं