स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कहा- 'ये अमेठी के लिए नया सवेरा है'
By विनीत कुमार | Updated: May 24, 2019 09:08 IST2019-05-24T09:08:18+5:302019-05-24T09:08:18+5:30
अमेठी में स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ 55,120 वोट से जीतने में कामयाब रहीं। स्मृति ईरानी को कुल 4,67,598 वोट मिले।

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जीत के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि ये अमेठी के लिए नया सवेरा है। स्मृति ईरानी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक ओर एक परिवार था और दूसरी ओर एक संगठन था जो परिवार की तरह काम करता है।
स्मृति ने कहा, 'बीजेपी की इस जीत का श्रेय संगठन और उसके कार्यकर्ताओं को जाता है जो केरल और बंगाल में मारे गये। मैं अपनी जीत उन्हें समर्पित करती हूं।' साथ ही स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'एक नयी सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी शत शत नमन। आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार।'
एक नयी सुबह अमेठी के लिए , एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी 🙏शत शत नमन । आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार #PhirEkBaarModiSarkaar#VijayiBharat
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 24, 2019
इससे पहले गुरुवार को भी स्मृति ईरानी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा था, 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...।' साथ ही स्मृति ने राहुल गांधी का भी आभार जताया था। राहुल के हार स्वीकर करने के बाद स्मृति ने कहा, 'मैं खुश हूं कि राहुल जी ने पीएम की लीडरशीप में अपना भरोसा जताया है। अमेठी की जनता ने हममें वोट के द्वारा भरोसा जताया औऱ मैं इसके लिए उनके प्रति आभारी हूं। मैं हारने के बाद उनके लिए 5 साल से काम करती आ रही हूं, इस बार मैं फिर उनकी सेवा करूंगी लेकिन इस बार जीतने के बाद।'
बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ 55, 120 वोट से जीतने में कामयाब रहीं। स्मृति ईरानी को कुल 4,67,598 वोट मिले। अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। यहां से राहुल गांधी 2004 से जीत हासिल करते रहे हैं। साल 2014 में राहुल यहां से 1,07,903 वोट से विजयी रहे थे।