Lok Sabha Election Result 2024: भाजपा मुख्यालय में लड्डू बन रहे हैं, पूरियां भी तली जा रही हैं, शुरुआती रुझानों में NDA आगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 4, 2024 08:39 IST2024-06-04T08:37:14+5:302024-06-04T08:39:16+5:30

Lok Sabha Election Result 2024: भाजपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है और यही कारण है कि दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लड्डू भी बन रहे हैं और पूरियां भी तली जा रही हैं।

Lok Sabha Election Result 2024 Laddus being made in BJP NDA ahead in initial trends | Lok Sabha Election Result 2024: भाजपा मुख्यालय में लड्डू बन रहे हैं, पूरियां भी तली जा रही हैं, शुरुआती रुझानों में NDA आगे

भाजपा मुख्यालय में लड्डू भी बन रहे हैं और पूरियां भी तली जा रही हैं

Highlightsलोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है भाजपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैभाजपा मुख्यालय में लड्डू भी बन रहे हैं और पूरियां भी तली जा रही हैं

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है। शाम तक साफ हो जाएगा कि केंद्र में मोदी सरकार की तीसरी बार वापसी होगी या सत्ता का चाबी 10 साल बाद किसी और के हाथ में जाएगी। भाजपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है और यही कारण है कि दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में लड्डू भी बन रहे हैं और पूरियां भी तली जा रही हैं। 

मतगणना के लिए इलेक्शन कमीशन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। मतगणना स्थाल के अंदर जो लोग जा रहे हैं वे ECI के दिशा-निर्देश के अनुसार ही जा रहे हैं। एक्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया था लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को जीत का पूरा भरोसा है। 

कांग्रेस ने कहा है कि एग्जिट पोल की 'पोल' आने वाले कुछ घंटों में खुल जाएगी। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के दिन अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हैं। सभी लोग अपनी विचारधारा के साथ मजबूती से खड़े हैं।

हालांकि मतगणना से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ गंभीर आरोप लगाए। भूपेश बघेल ने आशंका जताई कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मतदान के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नंबर बदल गए हैं। बघेल इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बघेल ने दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए मतदान में इस्तेमाल की गई कई मशीनों के नंबर फार्म 17 सी में उल्लेखित संबंधित बूथों की मशीनों के विवरण से मेल नहीं खाते हैं।

बघेल के आरोपों को खारिज करते हुए राजनांदगांव लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि शिकायत निराधार और तथ्यों से परे है। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा है कि मतगणना के दौरान मशीन व दस्तावेजों का मिलान कर लिपिकीय त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 8360 उम्मीदवार सियासी मैदान में थे। इसमें नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शशि थरूर, शिवराज सिंह चौहान, अखिलेश यादव जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

कब-कब हुए मतदान?

पहला चरण: 19 अप्रैल 2024 (102 सीट)
दूसरा चरण: 26 अप्रैल 2024 (89 सीट)
तीसरा चरण: 7 मई 2024 (94 सीट)
चौथा चरण: 13 मई 2024 (96 सीट)
पांचवां चरण: 20 मई 2024 (49 सीट)
छठा चरण: 25 मई 2024 (57 सीट)
सातवां चरण: 1 जून (57 सीट)

Web Title: Lok Sabha Election Result 2024 Laddus being made in BJP NDA ahead in initial trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे