Lok Sabha Election Result 2024: गृह मंत्री अमित शाह 124,000 वोटों से आगे, गांधीनगर सीट में मुकाबला हुआ एकतरफा
By आकाश चौरसिया | Updated: June 4, 2024 09:43 IST2024-06-04T08:56:22+5:302024-06-04T09:43:37+5:30
Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव के रिजल्ट में रुझान अभी कुल 367 सीटों पर सामने आ गए हैं। जिसमें भाजपा को 174, कांग्रेस को 72, सपा 36 पर, टीडीपी 12 सीटों पर आगे चल रही है।

फाइल फोटो
Lok Sabha Election Result 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और वो यहां से करीब 1 लाख 24 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। यह बात हम नहीं बल्कि चुनाव आयोग के सामने आए रुझानों से सामने आ रही है। फिलहाल बात यह है कि गुजरात की 26 सीटों पर मतगणना जारी है। गौरतलब है कि प्रदेश से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से आते हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा सीटों वाले और क्षेत्रफल में चौथे सबसे बड़े राज्य की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी यही माना जा रहा है कि वो वाराणसी से हैट्रिक मारने जा रहे हैं। अभी लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 481 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं। एनडीए 264 सीटों पर और 197 इंडिया गठबंधन रेस में कड़ा टक्कर देते हुए दिख रही है। सूत्रों की मानें तो इस बार केंद्र सरकार में कबीना मंत्री कई बड़े फेरबदल होंगे।
अब तक 350 से ज्यादा सीटों के रुझान आए सामने
— AajTak (@aajtak) June 4, 2024
यहां देखिए LIVE TV👉 https://t.co/JEnFndlv09#ResultsOnAajTak#ResultsDay#LoksabhaElections2024@anjanaomkashyap | @chitraaumpic.twitter.com/le2NUZJVHf
फिलहाल चुनाव आयोग ने 543 सीटों में से 250 सीटों पर रुझानों की घोषणा कर दी है। भाजपा को 126 सीटों और कांग्रेस को 42 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है।
Lok Sabha polls: BJP leading on 152 seats, Congress on 61
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/NldmIVeF65#LokSabhaElections#BJP#Congresspic.twitter.com/01PF8SFFec