भाजपा से बेघर हुए कीर्ति झा आजाद अब क्या अपने परंपरागत सीट दरभंगा से भी बेघर होंगे? सूत्रों के अनुसार अब दरभंगा से कीर्तिआजाद उम्मीदवार नहीं होंगे. अब वे बेतिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडेंगे. बता दें कि इस सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच तलवारें खिंची हुई थीं.
वहीं, कीर्ति झा आजाद को झारखंड से भी चुनाव लडाने की अटकलें चल रही थीं. बता दें कि कीर्ति आजाद भाजपा की टिकट पर दरभंगा सीट पर चुनाव लडते रहे हैं. हालांकि बेतिया सीट पर भी राजद की ओर से बाहुबली राजन तिवारी की दावेदारी सामने आ रही थी.
इसी तरह राजद अब कांग्रेस की सीटिंग सीट सुपौल पर रंजीत रंजन के विरुद्ध उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उल्लेखनीय है कि दरभंगा, औरंगाबाद और सुपौल सीट को लेकर महागठबंधन गतिरोध में लगातार बढता जा रहा था. आनन- फानन में इसी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक बुलाई. जिसमें बिहार कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए.
सूत्रों के अनुसार अब फाइनल फॉर्मूला निकल गया है. शायद यही कारण है कि कल सुबह दस बजे महागठबंधन की ओर एक पत्रकार वार्ता का आयोजित किया गया है. संभावना है कि उसमें महागठबंधन के सारे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सके.