लाइव न्यूज़ :

महागठबंधन में कीर्ति आजाद का भविष्य दांव पर, दरभंगा सीट पर RJD ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: March 26, 2019 06:13 IST

कांग्रेस वर्तमान सांसद कीर्ती झा आजाद को दरभंगा से टिकट देने पर अड़ी हुई है. कांग्रेस का दावा है कि दरभंगा सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया है.

Open in App

बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच चल रही खींचतान में नया मोड़ आ गया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासत के बीच महागठबंधन के सभी घटक दलों की हिस्सेदारी तय होने के बाद भी घमासान थम नहीं रहा है. ऐसे में कीर्ति झा आजाद का भविष्य दांव पर लग गया है. 

दरअसल, बिहार की 40 संसदीय सीटों में बराबर की हिस्सेदारी मांग रही कांग्रेस को राजद ने सिर्फ नौ सीटें थमाई है. बाकी सभी 31 सीटें सहयोगियों के साथ अपने पास रखी है. वहीं, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दरभंगा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. सिद्दीकी ने कहा है कि दरभंगा सीट से मेरे चुनाव लडने का फैसला पार्टी का फैसला है. 

ऐसे में प्रश्न यह उठने लगा है कि भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले कीर्ति झा आजाद का क्या होगा? हालांकि कांग्रेस की ओर से भी दरभंगा सीट पर दावेदारी की जा रही थी. कांग्रेस वर्तमान सांसद कीर्ती झा आजाद को दरभंगा से टिकट देने पर अड़ी हुई है. कांग्रेस का दावा है कि दरभंगा सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया है. सिद्दीकी इस मामले पर खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मधुबनी सीट ही उनकी पारंपरिक सीट रही है. लेकिन पार्टी ने उन्हें दरभंगा से चुनाव लडने के लिए कहा है. 

वैसे कांग्रेस की ओर से दरभंगा सीट पर हो रही दावेदारी पर सिद्दिकी ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कौन क्या दावा कर रहा है इसपर उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करनी है. दरभंगा सीट पर उनके चुनाव लडने पर कांग्रेस और कीर्ती झा आजाद की ओर से समर्थन नहीं मिलने पर सिद्दिकी ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में है और मेरे चुनाव लड़ने का फैसला महागठबंधन की सहमति से ही होगा. जहां तक कीर्ति आजाद की बात है तो कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नहीं होता है. संगठन का फैसला ही हर नेता को मान्य होता है. वहीं, दरभंगा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस में फंसी पेंच पर जदयू ने चुटकी ली है. जदयू विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा है कि राजद और कांग्रेस दोनों ही ठगबंधन की राजनीति कर रहे हैं. दोनों का इरादा एक दूसरे को ठगना ही है. बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं. राजद जो कहेगी कांग्रेस को मानना होगा.

ऐसे में दरभंगा सीट दोनों ही दलों के लिए गले की हड्डी बन गई है. बिहार के मिथिलांचल बेल्ट की इस सबसे अहम सीट पर कांग्रेस की नजर थी. लेकिन राजद के ऐलान के साथ ही ये तय हो गया है कि अब दरभंगा से सिद्दिकी ही चुनाव लड़ेंगे. 

कीर्ति आजाद के बारे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें झारखंड की धनबाद सीट या फिर दिल्ली की किसी सीट से टिकट दे सकती है. लेकिन कीर्ति आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन करते वक्त भी कहा था कि वो दरभंगा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में राजद के इस फैसले से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ सकता है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावकीर्ति आजादआरजेडीमहागठबंधनबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट