दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया है. बताया जा रहा था कि केजरीवाल रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स आया उसने थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने वाले शख्स को समर्थकों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
अरविन्द केजरीवाल मोती नगर में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
अरविन्द केजरीवाल खुली जीप पर प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान उन पर शख्स ने हमला किया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें संभाला.
लाल शर्ट पहना हुआ व्यक्ति अचानक गाड़ी पर चढ़ा और केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वो भागने लगा. समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
अरविन्द केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान सुरेश के रूप में हुई है जो कैलाश पार्क का रहने वाला है. दिल्ली सीएम को थप्पड़ मारने से पहले उसने गालियाँ भी दी हैं.
पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है. अरविन्द केजरीवाल का रोड शो अभी भी जारी है.