Lok Sabha Election 6Th Phase: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। चुनाव संपन्न होने में महज दो चरण बाकी है। सात चरणों में आयोजित होने वाला यह लोकतंत्र का महापर्व अब छठे चरण के मतदान के लिए तैयार है। 25 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 58 सीटों पर मतदान होगा। इधर, छठे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने 56 इंच का जिक्र किया है।
मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के हमर्दद अब भारत को डराने में जुटे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो। मोदी ने कहा उन्हें मालूम नहीं होता है क्या 56 इंच क्या होता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शहजादे अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले सुनता था कि लोग दिन में सपने देखते थे, लेकिन अब मैं समझता हूं कि दिन का मतलब क्या होता है। पीएम ने कहा कि 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और वे फिर से ईवीएम को दोष देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।
पीएम ने कहा, सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था। गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे, दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था। लेकिन, इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े।