लाइव न्यूज़ :

बिहार में दूसरे चरण के मतदान में होगी नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा, पांचों सीट पर एनडीए की ओर से हैं केवल जदयू उम्मीदवार

By एस पी सिन्हा | Published: April 21, 2024 2:52 PM

पूर्वी बिहार के भागलपुर और बांक के साथ-साथ सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया में होने वाले चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनकी जीत सुनिश्चचित करने के लिए जदयू के अध्यक्ष सहित अन्य नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदूसरे चरण के रण में सियासी योद्धा मैदान में उतर चुके हैंदूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, बांका और कटिहार में मुकाबला होना हैदूसरे चरण का चुनाव नीतीश कुमार के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं माना जा रहा है

पटना:  बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होने के बाद अब दूसरे चरण के रण में सियासी योद्धा मैदान में उतर चुके हैं। दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, बांका और कटिहार में मुकाबला होना है। इनमें बांका और कटिहार सीट पर मुख्य मुकाबला वर्तमान और पूर्व सांसद में के बीच है। वहीं पूर्णिया में पप्पू यादव ने निर्दलीय खड़े होकर तो किशनगंज में एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। दूसरे चरण का चुनाव बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं माना जा रहा है। 

पूर्वी बिहार के भागलपुर और बांक के साथ-साथ सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया में होने वाले चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनकी जीत सुनिश्चचित करने के लिए जदयू के अध्यक्ष सहित अन्य नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं। इधर, महागठबन्धन भी इन सीटों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। जदयू ने भागलपुर से निवर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल, कटिहार से दुलाल गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा और बांका से गिरिधारी यादव को फिर से चुनावी अखाड़े में उतारा है। 

हालांकि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र किशनगंज से जदयू ने चेहरा बदल दिया है। पिछले चुनाव में किशनगंज एक मात्र ऐसी सीट थी, जहां एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा था। वहां कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद ने जदयू के महमूद अशरफ को पराजित किया था। जदयू ने इस चुनाव में किशनगंज से मास्टर मुजाहिद आलम पर दांव लगाया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर इन सीटों पर लगी हुई है। वह लगातार इन क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। 

यही नहीं नीतीश कुमार के कुछ खास लोग भी इन क्षेत्रों में कैम्प कर रहे हैं। उधर, इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने किशनगंज से एक बार फिर मोहम्मद जावेद को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कटिहार से तारिक अनवर ताल ठोक रहे हैं। वहीं, भागलपुर से कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है। लेकिन बांका सीट राजद कोटे में जाने के कारण राजद ने जय प्रकाश यादव को टिकट दिया है। जबकि पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। 

सियासी जानकारों का कहना है कि पप्पू यादव के निर्दलीय खड़े होने से अब राजद उम्मीदवार बीमा भारती फंस गई हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में एनडीए उम्मीदवार जदयू के संतोष कुमार भारी पड़ सकते हैं। तो वहीं किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अख्तरुल ईमान को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस की परेशानी में डाल दिया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बिहारनीतीश कुमारजेडीयूBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: भीड़ हुई बेकाबू, राहुल गांधी और अखिलेश यादव बीच सभा छोड़कर निकले, सामने आएं कई वीडियो

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला