लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election 2024: 'भगवान राम दंगा करने के लिए नहीं कहते लेकिन भाजपा बंगाल में दंगे भड़काने की तैयारी में है'', मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 8, 2024 07:24 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लोगों को सावधान करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 17 अप्रैल से पहले राज्य में 'दंगे' भड़काएगी।

Open in App
ठळक मुद्देममता बनर्जी का सनसनीखेज दावा भाजपा बंगाल में दंगे की साजिश कर रही है मुख्यमंत्री बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि वो रैली करें, सभाएं करें लेकिन दंगा न करेंममता बनर्जी ने कहा कि भगवान राम इन्हें दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं लेकिन ये लोग दंगा करेंगे

पुरुलिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लोगों को सावधान करते हुए बीते रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राज्य में 'दंगे' भड़काएगी।

एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "रैलियां और बैठकें करें लेकिन दंगा न करें। यह भाजपा है, जो राज्य में दंगा कराना चाहती है। 19 अप्रैल को मतदान है और वे 17 अप्रैल को दंगा करेंगे। भगवान राम इनको दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करने के बाद एनआईए को बुलाएंगे।''

इससे पहले पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर इलाके में अपने हालिया कार्यों में किसी भी तरह की दुर्भावना से इनकार करते हुए एनआईए ने अपने खिलाफ लगाए गए गैरकानूनी कार्यों के आरोपों का खंडन किया और पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खारिज किया।

एनआईए ने यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व मेदिनीपुर में उसके कार्य प्रामाणिक, वैध और कानूनी रूप से अनिवार्य थे क्योंकि यहां कच्चे बमों के विस्फोट में भूपतिनगर जिले के नरूआबिला गांव में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

एनआईए ने दोहराया है कि उसकी टीम शनिवार को उस समय अनियंत्रित भीड़ के हिंसक हमले का शिकार हो गई जब वे उक्त मामले की जांच के सिलसिले में नरूआबिला गांव में तलाशी लेने गए थे।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों पर हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा, "हम बंगाल में सरकार समर्थित गुंडों द्वारा ईडी, सीबीआई और एनआईए पर हमले की निंदा करते हैं। एनआईए और सीबीआई सही हैं या नहीं, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन जिस तरह से इन एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ आंदोलन कर रहा है।"

कांग्रेस नेता ने कहा, ''मैं केंद्रीय एजेंसियों पर इन हमलों को उचित नहीं ठहरा सकता। हमारे पास न्यायपालिका है, जिससे किसी भी शिकायत की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।''

मालूम हो कि बीते शनिवार को एनआईए ने कच्चे बम विस्फोट मामले में शामिल होने के आरोप में दो आरोपियों मनोब्रत जाना और बेलीचरण मैती को गिरफ्तार किया। विशेष अदालत के आदेश के बाद, एनआईए ने शनिवार को तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

वहीं एनआईए की छापेमारी से इतर बंगाल में लोकसभा के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर सभी 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को निर्धारित की गई है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४ममता बनर्जीपश्चिम बंगालBJPTrinamoolTrinamool Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें